Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeLife Styleअपनी राशि के अनुसार रखें रुमाल, पर्स और तकिया, बंद किस्‍मत का...

अपनी राशि के अनुसार रखें रुमाल, पर्स और तकिया, बंद किस्‍मत का खुल जाएगा ताला! ज्‍योतिषी से जानें सब


विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. आजकल पैसा कमाने के लिए लोग जमकर मेहनत करते हैं, लेकिन वो टिकता नहीं है. पैसा कहीं न कहीं फिजूल खर्ची में खत्म हो जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप कुछ उपाय कर इस फिजूलखर्ची को रोक सकते हैं. पूर्णिया के पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि शास्त्रों के मुताबिक, लोगों को अपनी राशि के अनुसार पर्स, रुमाल और तकिया इस्‍तेमाल करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो धन-धान्य की कमी नहीं होगी. माता लक्ष्मी जेब में स्थिर बनी रहेंगी. साथ ही साथ उन्हें कई और भी फायदे होंगे.

पूर्णिया के पंडित दयानाथ मिश्र ने बताया कि अगर आप अपनी राशि के अनुसार जेब में रुमाल और पर्स रखने उनकी उन्नति होती है. इसके साथ तकिया का सही इस्‍तेमाल करें तो धन-धान्य की कमी नहीं होगी. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

जानिए राशि के मुताबिक रखें रंग
मेष और वृश्चक्र राशि: मेष और वृश्चक्र राशि का स्वामी मंगल हैं, इसलिए लाल रंग का पर्स और रुमाल रखें. वहीं, लाल बिछावन पर सोने के साथ लाल तकिया का उपयोग लाभकारी होगा.

वृष राशि : वृष राशि वाले का स्वामी शुक्र है. शुक्र को श्वेत और नीला अधिक पसंद है. उजाला या नीले रंग का पर्स या रुमाल रखने से उन्नति होगी.

मिथुन और कन्या राशि: मिथुन और कन्या राशि का स्वामी बुध है. जबकि रंग हरा और फिरोजी होता है. इस इन राशियों के जातक इसी कलर का पर्स, रुमाल और तकिया का प्रयोग करें तो उन्नति होगी. कभी धन की कमी नहीं होगी. इसके अलावा बुध व्यापार का स्वामी है, इसलिए व्यापारियों को खास तौर पर हरे रंग का रुमाल रखना चाहिए. हरे रंग के पर्स रखने के साथ इसी रंगा पन्ना पहनना चाहिए. इससे आपको लाभ होगा.

कर्क राशि: कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है. इस चंद्रमा को श्वेत और नीला रंग अधिक पसंद है. इसी रंग का पर्स या रुमाल रखेंगे तो उन्नति होगी.

सिंह राशि: सिंह राशि वालों का स्वामी सूर्य है. इस राशि वालों को सुनहरे रंग का रुमाल और पर्स रखने से न सिर्फ धन लाभ होगा बल्कि प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. इसके साथ रुका हुआ काम भी पूरा होगा.

धनु राशि: धनु राशि का स्वामी गुरु है. गुरु का रंग पीला है. पीले रंग का रुमाल और पर्स रखने से धनु विशेष लाभ होगा.

मकर और कुंभ राशि: मकर और कुंभ राशि का स्वामी शनि है. दोनों राशि वालों को नीला रंग का प्रयोग करना चाहिए.

मीन राशि: मीन राशि का स्वामी गुरु है. इस राशि के जातक सुनहरा और मक्खन के रंग के जैसा पर्स और रुमाल रखें तो पैसा टिका रहेगा. (नोट: यह खबर ज्‍योतिषी और मान्‍यताओं पर आधारित है. न्‍यूज़ 18 तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है. )

Tags: Astrology, Horoscope Today, Purnia news, Zodiac Signs



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments