दिन चाहें कैसा भी हो, अच्छा या बुरा, मोटिवेशन की जरूरत एक ना एक समय पर हर किसी को होती है। ऐसे में अगर ये मोटिवेशन सुबह-सुबह गुड मॉर्निंग मैसेज के जरिए मिल जाए तो पूरा दिन एनर्जेटिक बीत सकता है। अपने अपनों के माइंड को बूस्ट करने के लिए और खोई हुई राह दुबारा दिखाने के लिए आप उन्हें ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग विशेज भेज सकते हैं। पढ़िए-
1) निकलता है हर सुबह एक नया सूरज,
यह बताने के लिए कि
उजाले बांट देने से उजाले कम नहीं होते हैं।
गुड मॉर्निंग
2) गंगा में डुबकी लगाकर
तीर्थ किए हजार
इनसे क्या होगा अगर बदले नहीं विचार।
गुड मॉर्निंग
3) अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिए,
परेशानियां नाराज होकर
खुद चली जाएंगी।
गुड मॉर्निंग
4) अपने आप की तुलना किसी से मत करो,
अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो
आप खुद अपनी बेइज्जती कर रहे हैं।
गुड मॉर्निंग
5) आजाद रहिए अपने निगेटिव विचारों से,
लेकिन जुड़े रहिए अपने परिवार के संस्कारों से ।
गुड मॉर्निंग
6) जीतने वाला ही नहीं
बल्कि कहां पर क्या हारना है,
यह जानने वाला भी सिकंदर होता है।
गुड मॉर्निंग
7) रिश्ते अंकुरित होते हैं प्यार से,
जिंदा रहते हैं संवाद से,
महसूस होते हैं संवेदनाओं से
जिए जाते हैं दिल से।
गुड मॉर्निंग
8) किसी को प्यार देना
सबसे बड़ा उपहार है,
और किसी का प्यार पाना
सबसे बड़ा सम्मान है।
गुड मॉर्निंग
9) समय की धारा में
उम्र बह जानी है
जो घड़ी जी लेंगे वही
यादगार बन जाती है।
गुड मॉर्निंग
10) समय को आसान नहीं
बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है,
सही समय कभी नहीं आता,
बस समय को सही बनाना पड़ता है।
गुड मॉर्निंग
गुड मॉर्निंग शायरी के साथ अपना वॉट्सएप स्टेटस करें अपटेड, पढ़कर मूड होगा बूस्ट