नहीं भूलेंगे किसी का बर्थडे
लेकिन वॉट्सऐप इस समस्या को खत्म करने जा रहा है। इसके लिए WhatsApp की ओर से ऐप में ही एडिट फीचर दिया जा रहा है। मतलब यूजर्स बिना WhatsApp को छोड़े कॉन्टैक्ट में बदलाव कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के नए फीचर को शुरुआत में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। मौजूदा वक्त में कॉन्टैक्ट फोन स्टोरेज या फिर गूगल अकाउंट से लिंक होते हैं। हालांकि अब कॉन्टैक्ट को वॉट्सऐप में भी एडिट कर पाएंगे. साथ ही कॉन्टैक्ट के साथ बर्थडे और ईमेल एड्रेस को लिंक किया जा सकेगा।
जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा नया फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp एंड्रॉइ़ड बीटा यूजर्स के लिए नया UI कॉन्टैक्ट भी दिया जाएगा। कुछ यूजर्स जैसेस 2.23.8.2, 2.23.8.4, 2.23.8.5 और 2.23.8.6 यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया गया है। जिसे जल्द ही बाकी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
नोट – WhatsApp यूजर इंटरफेस में भी बदलाव करने जा रहा है, जिसमें ऊपर साइड दिखने वाले बार को नीच के तरफ शिप्ट किया जा सकता है।