परमजीत कुमार/देवघर. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार फरवरी साल का दूसरा महीना होता है. वहीं, फरवरी का नया सप्ताह सोमवार से शुरू होने वाला है. इस हफ्ते एक बड़ा ग्रह दूसरी राशि में गोचर करने वाला है. ऐसे में यह हफ्ता काफी खास माना जा रहा है. इसका प्रभाव 12 राशियों पर भी पड़ेगा.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि सोमवार से फरवरी के नए सप्ताह का शुभारंभ होने वाला है. खास बात ये कि सप्ताह के पहले दिन यानी 5 फरवरी को ग्रहों के सेनापति यानी मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे और अपनी उच्च राशि मकर में जाएंगे.
राशियों पर ये होगा असर
मेषः इस राशि वालों का यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. अगर आप पैसे का लेनदेन करना चाहते हैं तो सोच समझकर करें. साथ ही व्यापार में धन निवेश बिल्कुल न करें, नहीं तो आर्थिक हानि हो सकती है. मेष वाले आलस्य न दिखाएं नहीं तो बाद में पछताने पड़ सकता है.
वृषभः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक करने वाला है. आर्थिक स्थिति में वृद्धि होने वाली है. पुराना अटका धन मिल सकता है. साथ ही जो परेशानियां हैं, वह समाप्त होने वाली हैं. प्रेम प्रसंग मे सफलता का योग है. घर परिवार के सदस्यों के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है.
मिथुनः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. वाद-विवाद में बिल्कुल भी न पड़ें. अन्यथा नुकसान हो सकता है. जिस भी व्यक्ति से बात करेंगे, बेहद सावधानीपूर्वक बात करें. आय के मुकाबले व्यय ज्यादा होने वाला है. एक छोटी सी गलती रिश्तों में खटास उत्पन्न कर सकती है.
कर्कः इस राशि वालों के लिए यह हफ्ता बेहद शुभ रहने वाला है. रुका कार्य पूर्ण होने वाला है. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. यदि आप किसी के सामने प्रेम का इजहार करने की सोच रहे हैं तो समय बिल्कुल अनुकूल है. सफलता हासिल होगी. करियर-कारोबार में वृद्धि होगी. कोई यात्रा करनी पड़ सकती है, वह लाभप्रद रहेगी.
सिंहः इस राशि वालों का यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. खर्चे ज्यादा होंगे. आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ सकता है. फिजूल खर्च न करें. साथ ही कई तरह समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. धन लेनदेन में सावधानी बरतें. जल्दबाजी भी न करें. सप्ताह की शुरुआत में भूमि, भवन के विवाद से दूर रहें.
कन्याः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. आपका खर्च ज्यादा और आमदनी कम होने वाली है. बैंक बैलेंस भी घट सकता है. इस सप्ताह आपको लापरवाही से बचना होगा. नौकरीपेशा वालों की बॉस से अनबन हो सकती है. इस दौरान भूमि-भवन विवाद हो सकता है. कोर्ट-कचहरी का चक्कर काटना पड़ सकता है.
तुलाः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभ है. आकस्मिक धन लाभ का योग है, जितने भी सोचे कार्य हैं, पूर्ण होने वाले हैं. यह सप्ताह उत्साह और पराक्रम खूब रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में सीनियर तारीफ करने वाले हैं. जिसके कारण मन प्रसन्न रहने वाला है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. व्यापार में वृद्धि होगी. फंसा धन मिल सकता है.
वृश्चिकः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. भाग्य साथ रहने के कारण हर कार्य में सफलता मिलने वाली है. घर में हंसी-खुशी का माहौल रहने वाला है. पिता के सहयोग से सभी कार्य पूर्ण होंगे. किसी व्यक्ति की मदद से पैतृक संपत्ति की उलझन दूर होने वाली है. प्रेम प्रसंग में पड़े जातक के लिए समय अनुकूल है.
धनुः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा. जीवन में उथल-पुथल हो सकती है. यह सप्ताह आपके जीवन में उतार-चढ़ाव ला सकता है. मन में तनाव उत्पन्न हो सकते हैं. कोई भी कार्य करें तो योजना बनाकर करें, नहीं तो प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है. व्यापार में धन बिल्कुल भी निवेश न करें, थोड़ा समय का इंतजार करें.
मकरः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है. पेट दर्द से परेशान हो सकते हैं. अस्पताल के लगातार चक्कर काटने पड़ सकते हैं. बाहर के खाने को नजरअंदाज करें. जितना हो सके संतुलित आहार लें. नौकरीपेशा लोग आलस्य बिल्कुल ना करें.
कुंभः इस राशि वालों के लिए पिछले सप्ताह की तुलना में यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. पुराने संपत्ति विवाद समाप्त होंगे. बाजार में धन अटका है तो मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए मनचाहा ट्रांसफर या प्रमोशन का योग है. संतान पक्ष से चिंता दूर होगी. कारोबार में धन निवेश करते हैं तो डबल मुनाफे का योग है. इस सप्ताह वाहन खरीदने का भी योग है.
मीनः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ है. आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है. छात्रों के लिए समय अनुकूल है. पढ़ाई में मन लगेगा. यह सप्ताह छोटे से प्रयास से ही बड़ा कार्य पूर्ण होने वाला है. प्रतिद्वंदी परास्त होंगे. करियर कारोबार में भी वृद्धि होने वाली है. पुराने मित्रों से मिल सकते हैं. आपका मन भी प्रसन्न रहने वाला है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope, Local18
FIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 06:34 IST