UPI से कर पाएंगे लिंक
आरबीआई ने ऐपल को साफ कर दिया है कि उसे सभी भारतीय नियमों और प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा। साथ ही आरबीआई ने ऐपल क्रेडिट कार्ड को कोई खास सुविधा नहीं देने का ऐलान किया है। हालांकि अच्छा यह भी होगा कि ऐपल क्रेडिट कार्ड को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से लिंक किया जा सकेगा।
मिलेंगे क्या सुविधाएं
ऐसा माना जा रहा है कि ऐपल कार्ड से ऐपल प्रोडक्ट जैसे आईफोन, आईमैक, ऐपल पैड और ऐपल वॉच को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। ऐपल कार्ड में कई तरह के रिवॉर्ड मिल सकते हैं। इसके अलावा ऐपल वॉलेट में पैसे ऐड करने की सुविधा होगी। ऐपल क्रेडिट कार्ड पर 4.15 फीसदी के हिसाबस से सालाना ब्याज वसूला जा सकता है। साथ ही इस कार्ड की सालाना फीस को माफ किया जा सकता है। सवाल उठता है कि क्या ऐपल अमेरिका की तरह भारत में ऐपल कार्ड से बिना ब्याज प्रोडक्ट खरीदने की छूट दी जाएगी। साथ ही प्रोडक्ट खरीद पर 3 से 5 फीसदी कैशबैक मिलता है। साथ ही 2 से 3 फीसदी एक्स्ट्रा कैशबैक की सुविधा मिलती है।