Monday, December 16, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetऐपल लॉन्च करेगा क्रेडिट कार्ड, सस्ते में खरीद पाएंगे आईफोन और मैक्स,...

ऐपल लॉन्च करेगा क्रेडिट कार्ड, सस्ते में खरीद पाएंगे आईफोन और मैक्स, जान लें फायदे


ऐपल की तरफ से भारत में जल्द ऐपल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया जा सकता है। ऐपल कंपनी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। यह एक नया पेमेंट सिस्टम होगा। इस मामले में ऐपल के सीईओ टिम कुक ने भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और बैंकों से बातचीत की है। इसके अलावा ऐपल की ओर से भारत में ऐपल पे लॉन्च किया जा सकता है। इसे लेकर ऐपल की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ भी बातचीत हुई है।

UPI से कर पाएंगे लिंक

आरबीआई ने ऐपल को साफ कर दिया है कि उसे सभी भारतीय नियमों और प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा। साथ ही आरबीआई ने ऐपल क्रेडिट कार्ड को कोई खास सुविधा नहीं देने का ऐलान किया है। हालांकि अच्छा यह भी होगा कि ऐपल क्रेडिट कार्ड को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से लिंक किया जा सकेगा।

बैंक अकाउंट में पैसे हुए बिना भी हो जाएगी Google Pay से पेमेंट, यहां जाने आसान तरीका

मिलेंगे क्या सुविधाएं
ऐसा माना जा रहा है कि ऐपल कार्ड से ऐपल प्रोडक्ट जैसे आईफोन, आईमैक, ऐपल पैड और ऐपल वॉच को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। ऐपल कार्ड में कई तरह के रिवॉर्ड मिल सकते हैं। इसके अलावा ऐपल वॉलेट में पैसे ऐड करने की सुविधा होगी। ऐपल क्रेडिट कार्ड पर 4.15 फीसदी के हिसाबस से सालाना ब्याज वसूला जा सकता है। साथ ही इस कार्ड की सालाना फीस को माफ किया जा सकता है। सवाल उठता है कि क्या ऐपल अमेरिका की तरह भारत में ऐपल कार्ड से बिना ब्याज प्रोडक्ट खरीदने की छूट दी जाएगी। साथ ही प्रोडक्ट खरीद पर 3 से 5 फीसदी कैशबैक मिलता है। साथ ही 2 से 3 फीसदी एक्स्ट्रा कैशबैक की सुविधा मिलती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments