Flights Delay: घने कोहरे के कारण चरमराई यातायात व्यवस्था को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. विमानों में हो रही देरी और घने कोहरे में लो बिजिविलिटी को लेकर तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं. इधर इसी को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता शशि थरूर के बीच भी तकरार शुरू हो गई है.
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरोप लगाया है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कोहरे से निपटने के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिससे पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. थरूर ने अपनी सरकार से तुलना करते हुए कहा कि हालात पहले से खराब हुए हैं. थरूर ने एयरपोर्ट पर यात्रियों को जमीन पर बैठकर भोजन करने का मुद्दा भी उठाया.
जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए थरूर पर अपने ही शब्दकोष में खोए रहने का आरोप लगा दिया. सिंधिया ने अपने जवाब में बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर दो हवाई पट्टियों पर कैट थ्री से 50 मीटर की दृश्यता पर विमानों की लैंडिंग हो सकती है, लेकिन देश के अधिकतर विमान एयरबस 320 हैं जो 75 मीटर दृश्यता में ही उतर सकते हैं.
1/6 It is for someone who is lost in his esoteric world of thesaurus that data mining of selective press articles from the internet qualifies as “research”.
Here are some actual facts for arm-chair critic @ShashiTharoor and the Cong IT Cell that might help tackle their lack of… https://t.co/hA3sijtjr8
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 17, 2024
उन्होंने आगे बताया कि बोइंग 737 मैक्स 175 मीटर दृश्यता में ही उतर सकता है. सिंधिया का कहना है कि रनवे में कैट थ्री की सुविधा होने और पायलटों के प्रशिक्षित होने के बाद भी अधिकतर विमानों को शून्य दृश्यता पर नहीं उतारा जा सकता. बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली समेत देश के कई शहरों में काफी संख्या में उड़ानें प्रभावित हुई थीं घने कोहरे के कारण कई विमान रोजाना कैंसल हो रहे हैं यही कारण है कि पिछले दिनों दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट में को पायलट व पैसेंजर्स के बीच हाथापाई भी हुई, वहीं कुछ पैंसेजर्स का मुंबई एयरपोर्ट पर नीचे बैठे हुए वीडियो भी वायरल हुआ.
.
Tags: Domestic Flights, Flight, Flight cancelled, Flight services
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 05:09 IST