Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeNationalकोहरे में विमानों की लैंडिंग पर भिड़े सिंधिया और थरूर, कहा- मंत्रालय...

कोहरे में विमानों की लैंडिंग पर भिड़े सिंधिया और थरूर, कहा- मंत्रालय के पास पुख्‍ता इंतजाम नहीं


Flights Delay: घने कोहरे के कारण चरमराई यातायात व्‍यवस्‍था को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. विमानों में हो रही देरी और घने कोहरे में लो बिजिविलिटी को लेकर तरह तरह के सवाल उठने लगे हैं. इधर इसी को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता शशि थरूर के बीच भी तकरार शुरू हो गई है.

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर आरोप लगाया है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कोहरे से निपटने के पुख्‍ता इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिससे पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. थरूर ने अपनी सरकार से तुलना करते हुए कहा कि हालात पहले से खराब हुए हैं. थरूर ने एयरपोर्ट पर यात्रियों को जमीन पर बैठकर भोजन करने का मुद्दा भी उठाया.

जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए थरूर पर अपने ही शब्‍दकोष में खोए रहने का आरोप लगा दिया. सिंधिया ने अपने जवाब में बताया कि दिल्‍ली एयरपोर्ट पर दो हवाई पट्टियों पर कैट थ्री से 50 मीटर की दृश्यता पर विमानों की लैंडिंग हो सकती है, लेकिन देश के अधिकतर विमान एयरबस 320 हैं जो 75 मीटर दृश्यता में ही उतर सकते हैं.

उन्‍होंने आगे बताया कि बोइंग 737 मैक्‍स 175 मीटर दृश्यता में ही उतर सकता है. सिंधिया का कहना है कि रनवे में कैट थ्री की सुविधा होने और पायलटों के प्रशिक्षित होने के बाद भी अधिकतर विमानों को शून्‍य दृश्यता पर नहीं उतारा जा सकता. बता दें कि पिछले दिनों दिल्‍ली समेत देश के कई शहरों में काफी संख्‍या में उड़ानें प्रभावित हुई थीं घने कोहरे के कारण कई विमान रोजाना कैंसल हो रहे हैं यही कारण है कि पिछले दिनों दिल्‍ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट में को पायलट व पैसेंजर्स के बीच हाथापाई भी हुई, वहीं कुछ पैंसेजर्स का मुंबई एयरपोर्ट पर नीचे बैठे हुए वीडियो भी वायरल हुआ.

Tags: Domestic Flights, Flight, Flight cancelled, Flight services





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments