02
एक यूजर ने लिखा ‘यह विंग चुन’ प्रशिक्षण का हिस्सा है. आप चावल से भरे एक थैले पर तब तक मुक्का मारते हैं जब तक कि आपके हाथ दर्द करना बंद नहीं कर देते. फिर इसे रेत से भरे थैले के साथ करते हैं, फिर मिट्टी से भरे थैले के साथ करते हैं, फिर आप ईंटों पर मुक्का मारते हैं. जब आपको दर्द महसूस नहीं होगा तब आपके हाथ ऐसे दिखेंगे.’ (फोटो Instagram/MODERNNOTORIETY)