Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetगर्मियों के आने से पहले खरीदें 1.5 Ton Split AC, 30 हजार...

गर्मियों के आने से पहले खरीदें 1.5 Ton Split AC, 30 हजार में मिल रहा 60 हजार वाला AC


नई दिल्ली। Flipkart के MarQ Brand ने 4-in-1 Convertible Air Conditioner भारत में लॉन्च कर दिया है। ये एडजस्टेबल कूलिंग कैपेसिटी ऑप्शन के साथ आता है। कंपनी ने AC को ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है जो गर्मियों से पहले ही AC खरीदना चाहते हैं और इसकी कूलिंग कैपेसिटी पर भी पूरा ध्यान देते हैं।

MarQ का नया AC 6 वैरिएंट में आता है और इसमें Turbo Cool 4-in-1 कन्वर्टेबल स्प्लिट इंवर्टर ऑप्शन भी दिया जाता है। यानी इसमें आपको Inverer Technology भी दी जाती है। इसमें आप Compressor की स्पीड भी अपने हिसाब से सेट कर सकते हो। ये बिजली की भी काफी बचत करता है और कूलिंग के लिहाज से भी काफी बेहतर ऑप्शन साबित होता है।

कंपनी दावा करती है कि ये टेक्नोलॉजी 95 हजार रुपए तक बिजली के बिल की बचत करती है। Convertible Air Conditioners BEE Star Ratings के साथ आता है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये AC 55 डिग्री सेल्सियस में भी शानदार कूलिंग करता है। ये AC Two Additional Modes के साथ आता है, इसमें Turbo और Eco शामिल है।

Turbo Mode में AC 20 मिनट में शानदार कूलिंग कर देगा। कंपनी का दावा है कि इस मोड में अन्य कंपनी के मुकाबले 19% ज्यादा कूलिंग करता है। Eco Mode इसमें Energy Saving और Proper Cooling के बीच वैलेंस स्थापित करता है। इसमें Inbuilt Stablizes का भी ऑप्शन दिया जाता है, जो 100% Copper Condenser के साथ आता है और इस पर Blue Fin Coating प्रोटेक्शन भी दी जाती है।

MarQ Convertible AC की कीमत की बात कर लेते हैं। 0.8 ton AC की कीमत 25,999 रुपए है। 1 ton की 26,499, 1.5 ton, 3 stars की कीमत 29,999, 1.5 ton, 4 stars की कीमत 30,999, 1.5 ton, 5 stars की कीमत 32,999, 2 ton की कीमत 37,999 रुपए है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments