Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeEducation & Jobsजल्द रिजल्ट देने को बिहार बोर्ड की तकनीक अपनाएगा सीबीएसई : निधि...

जल्द रिजल्ट देने को बिहार बोर्ड की तकनीक अपनाएगा सीबीएसई : निधि छिब्बर


ऐप पर पढ़ें

CBSE Board Exam Results: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जल्द देने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बिहार बोर्ड की तकनीक को अपनाएगा। बिहार बोर्ड की तकनीकी व्यवस्था बेहतर है। इससे बिहार बोर्ड परीक्षा लेने के महीने भर में रिजल्ट घोषित कर देता है। इन चीजों को जानने का मौका मिला। इस तकनीक को सीबीएसई भी अपने यहां लागू करेगा। इससे परीक्षा प्रणाली को और बेहतर करने में मदद मिलेगी। यह बातें बिहार बोर्ड के कॉन्क्लेव में शामिल होने के बाद सीबीएसई की अध्यक्ष निधि छिब्बर ने हिन्दुस्तान से विशेष बातचीत में कहीं।

उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड में नए प्रयोग हुए हैं। परीक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। इस कारण ही सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री अवार्ड से बिहार बोर्ड को सम्मानित किया गया। सीबीएसई स्कूलों में एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम से पढ़ाई होती है। मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा को देखते हुए प्रश्न पत्र के तरीके में बदलाव हो रहा है। कई बदलाव दसवीं और 12वीं की 2023 की परीक्षा में हुए हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में केस स्टडी वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि स्कूल की पढ़ाई के तरीके में बदलाव हो सके। शिक्षकों की विषय वार क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिससे बच्चे परीक्षा के लिए तैयार हो सकें।

शिक्षकों में प्रशिक्षण की कमी से व्यावसायिक कोर्स से दूर हैं बच्चे

बिहार के सीबीएसई स्कूलों में एक तो शिक्षकों की कमी है और वहीं जो शिक्षक हैं वो प्रशिक्षित नहीं है। इस कारण यहां पर वोकेशनल कोर्स या स्किल कोर्स की पढ़ाई नहीं हो रही है। निधि छिब्बर ने बताया कि नौवीं से 12वीं तक वोकेशनल कोर्स पहले से लागू हैं। लेकिन हाल में बोर्ड ने मध्य कक्षाओं के बच्चों के लिए भी वोकेशनल कोर्स शुरू किया है। कई राज्यों में सीबीएसई स्कूलों द्वारा इस सत्र से मध्य कक्षाओं में वोकेशनल कोर्स शुरू किए गए हैं, लेकिन बिहार के किसी भी स्कूल ने इसे शुरू नहीं किया है।

दसवीं बोर्ड अभी नहीं होगा खत्म, बदला जाएगा तरीका

सीबीएसई बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि दसवीं बोर्ड को खत्म करने की अभी कोई योजना नहीं है, बल्कि परीक्षा लेने के तरीके में बदलाव किया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई स्कूलों में प्री प्राइमरी की शुरुआत की गयी है। अब तीन साल में ही बच्चे का नामांकन स्कूल में होगा।

11वीं-12वीं का प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहा सीबीएसई

उन्होंने कहा कि एक से तीसरी कक्षा तक के बच्चे के लिए प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड एनसीईआरटी द्वारा तैयार किया गया है। इसे इस साल जुलाई या अगस्त से स्कूलों में लागू कर दिया जायेगा। हर कक्षा के बच्चों का प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड होगा। इसके लिए अलग-अलग संस्थाओं द्वारा तैयार किया जा रहा है। 11वीं और 12वीं का प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड सीबीएसई द्वारा तैयार किया जा रहा है। यह वर्ष 2024 में लागू हो जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments