अपनों से दूर रहना बेहद मुश्किल होता है। खासकर उनकी याद तब सताती है जब कोई खुशी का मौका हो या फिर जब आप बहुत ज्यादा दुखी हों। हालांकि, कई बार मजबूरी की वजह से अपनों से दूर रहना पड़ता है। ऐसे में जब भी उनकी याद सताए और बात करने का मन करे तो आप उन्हें ये खास गुड मॉर्निंग विश भेज सकते हैं।
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है।
गुड मॉर्निंग
फूलों सी महकती, हो ये नई सुबह तेरी,
बस इतनी सी प्रार्थना भगवान से, मंजूर हो मेरी।
गुड मॉर्निंग
हसीं होते हैं वो लम्हे,
जब आंखों में सपने होते हैं,
चाहे कितने भी दूर हो, अपने तो अपने ही होते हैं।
गुड मॉर्निंग
इज्जत शब्दों से नहीं,
दिल से होती है
लेकिन फिर भी हम
भावनाओ से ज्यादा
शब्दों पर ध्यान देते है।
गुड मॉर्निंग
दिल कि बात कहना मुश्किल
भी है और जरूरी भी।
गुड मॉर्निंग
सुन्दरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है,
लेकिन स्वभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता।
गुड मॉर्निंग
मन पर झाड़ू लगेगी,
तभी तो कचरा जीवन से निकलेगा।
गुड मॉर्निंग
जो मन जमाने से नहीं बंधता,
वो आराम से आसमां में उड़ना जानता है।
गुड मॉर्निंग
जो मन जमाने से बंधता है,
वो खुलकर जी ही नहीं सकता।
गुड मॉर्निंग
वक्त सब कुछ करा देता है,
नहीं तो कौन चाहता है अपनों से दूर रहना।
गुड मॉर्निंग
ताकत और पैसा जिंदगी… अपनों को भेजें ये गुड मॉर्निंग मैसेज, पॉजिटिव होगी दिन की शुरुआत