Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeLife Styleनोएडा में हैं तो जरूर जाएं इन 5 जगहों पर, शॉपिंग ही...

नोएडा में हैं तो जरूर जाएं इन 5 जगहों पर, शॉपिंग ही नहीं, घूमने-फिरने के लिए भी हैं मशहूर


हाइलाइट्स

ओखला बर्ड सेंचुरी में आप नेचर का मजा ले सकते हैं.
शॉपिंग के लिए आप कभी नोएडा हाट जरूर जाएं.

Places To Visit In Noida: दिल्‍ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए वीकेंड पर घूमना काफी मायने रखता है. छुट्टी मिली नहीं कि वे घूमने के लिए कहीं बाहर निकल जाते हैं. रोड ट्रिप, ट्रेन ट्रिप या फ्लाइट ट्रिप पर जाना, उनके लिए लगभग हर महीने का काम हो चुका है. ऐसे में अगर आप नोएडा या इसके आसपास कहीं रहते हैं तो यह भी जरूरी है कि आप यहां के आसपास की जगहों को भी एक्‍सप्‍लोर करें. यहां कई ऐसी घूमने-फिरने या अच्‍छा वक्‍त गुजारने वाली जगहें हैं, जहां के बारे में शायद आप नहीं जानते हों. ऐसी जगहों पर आप रेगुलर जा सकते हैं और अच्‍छा वक्‍त गुजार सकते हैं. चलिए जानते हैं कि नोएडा क्षेत्र में आप दोस्‍तों के साथ किन जगहों पर घूमने फिरने या शॉपिंग आदि करने का प्‍लान बना सकते हैं.

नोएडा में घूमने वाली जगहें

नोएडा हाट
आपने दिल्‍ली हाट के बारे में तो जरूर सुना होगा, आपको बता दें कि इसी तरह नोएडा में भी एक नोएडा हाट मौजूद है जहां आप शॉपिंग और मौज मस्‍ती कर सकते हैं. यहां आप हैंडीक्राफ्ट से लेकर हैंडलूम, क्राफ्ट, डेकोरेशन, ट्रेडिशनल फूड आदि का मजा ले सकते हैं. ये जगह सेक्‍टर 32 के डी ब्‍लॉक में स्थित है. यहां सिजनल फेस्टिवल आदि का भी समय समय पर आयोजन किया जाता है.

ओखला बर्ड सेंचुरी
ओखला बर्ड सेंचुरी गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा के प्रवेश द्वार पर स्थित है. अगर आप प्रकृति प्रेमी है और आपको नेचर में रहना पसंद है तो ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी. ये जगह पक्षियों को देखने के लिए काफी पॉपुलर है और यहां बड़ी संख्‍या में बर्ड वॉचर पहुंचते हैं. यहां आप ऐसी ऐसी प्रजातियों के पक्षियों को देख सकते हैं जो अब आसानी से नहीं दिखतीं. यहां कई सिटिंग स्‍पॉट बने हैं जहां बैठकर आप मौसम और हवा को एन्‍जॉय कर सकते हैं. यह जगह कालिंदी कुंज-नोएडा एक्सप्रेसवे के प्रवेश द्वार पर है जहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन बोटैनिकल गार्डन है.

इसे भी पढ़ें : एक्‍सट्रीम एडवेंचर के हैं शौकीन, बरसात में पहाड़ नहीं, दिल्‍ली-एनसीआर में 5 जगहों की करें सैर, देगा कमाल का अनुभव

बोटैनिकल गार्डन
बोटैनिकल गार्डन के नाम से भी पता चलता है कि यह जगह अपने वेरायटी पेड़ पौधों के लिए जाना जाता है. यह नोएडा की सबसे अच्‍छे टूरिस्‍ट स्‍पॉट में से एक माना जाता है. यहां आप एक ही जगह कई तरह के पौधों और फूलों की प्रजातियों को देख सकते हैं. यहां पौधों का संग्रह आपको आश्‍चर्य में डाल सकता है. ये जगह सेक्टर 38 में मौजूद है और आप बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर आकर यहां पहुंच सकते हैं.

राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल
ये जगह परिवार और दोस्तों के साथ वक्‍त गुजारने के लिए अच्‍छी जगह है. यह जगह दलित समुदाय के उन प्रेरणादायक लोगों को समर्पित एक स्मारक है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक न्याय और समानता के लिए समर्पित किया. यहां पहुचने के लिए आपको इको सिटी बायो स्कोप रोड, सेक्टर 95 पहुंचना होगा. यहां का निकटतम मेट्रो स्टेशन नोएडा सेक्टर 15 है.

इसे भी पढ़ें : Monsoon Travel Tips: मानसून में कर रहे हैं ट्रैवल, जरूर रखें 8 बातों का ख्‍याल, ले सकेंगे सफर का मजा

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया
नोएडा सेक्‍टर 18 मेट्रो स्‍ट्रेशन के करीब मौजूद डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया नोएडा का सबसे बड़ा मॉल है. यहां आपको देश दुनिया के लगभग हर ब्रांड के स्‍टोर, रेस्‍टोरेंट, प्‍ले जोन आदि मिल जाएगा. यहां आप सिनेमा का भी आनंद उठा सकते हैं.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

 

Tags: Delhi-ncr, Lifestyle, Travel



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments