ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी Realme भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सबसे तेज बढ़त दर्ज करने वाला ब्रैंड बनी और बजट सेगमेंट में धांसू फीचर्स वाले फोन लॉन्च करते हुए कंपनी ने सभी को चौंका दिया था। पहले दिन से कंपनी के इस सफर का हिस्सा हिस्सा रहे माधव सेठ अब रियलमी का साथ छोड़ रहे हैं। CEO माधव सेठ ने खुद इस बारे में जानकारी देते हुए ‘Good Bye Note’ शेयर किया है।
माधव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया है कि वह रियलमी इंडिया के CEO पद से इस्तीफा दे रहे हैं और कंपनी छोड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब ब्रैंड के फाउंडर और CEO स्काई ली भारतीय मार्केट में भी यह जिम्मेदारी संभालेंगे। अपने नोट में उन्होंने लिखा कि वह डिवेलपमेंट स्ट्रैटजी, ग्लोबल प्रोडक्ट ऑब्जर्वेशंस, मार्केट इनसाइट्स और ऑपरेटिंग सजेशंस के लिए रियलमी के स्ट्रैटजिक एडवाइर के तौर पर मदद करते रहेंगे।