Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetपुराना स्मार्टफोन देकर बेहद सस्ते में खरीदें Xiaomi और Redmi के 5G...

पुराना स्मार्टफोन देकर बेहद सस्ते में खरीदें Xiaomi और Redmi के 5G स्मार्टफोन, ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा


ऐप पर पढ़ें

Xiaomi Exchange Days Sale: अगर आप अपने 4G स्मार्टफोन के बदले 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो ये डील आपके लिए है। Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन पर एक्सचेंज डेज सेल शुरू की है। इस सेल में पुराने फोन को एक्सचेंज कर नया खरीदने पर तगड़ी छूट दी जा रही है। Xiaomi की ये सेल 20 जून से शुरू हुई है और 24 जून तक एक्सचेंज डेज़ सेल है। इस दौरान फोन को बदलने करने पर 10,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। ये सेल कंपनी की अपनी वेबसाइट mi.com पर चल रही है। आइए जानते हैं कि शाओमी के कौनसे फोन पर आपको कितने रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। 

 

तगड़ी सेल: 35 हजार वाले 43 इंच Smart TV मिल रहे 20000 रुपए से कम में, आर्डर के लिए मची मारा-मारी

 

Xiaomi एक्सचेंज डेज में इन फोन्स पर बड़ी छूट 

  • Redmi Note 12 Pro 5G: रेडमी नोट 12 प्रो 5जी स्मार्टफोन 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। जिसके बाद 26,999 रुपये वाला फोन 23,999 रुपये का हो जाएगा।
  • Redmi Note 12 Pro+ 5G: रेडमी नोट 12 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन 32,999 रुपये से mi.com पर उपलब्ध है। इस फोन पर 4,000 रुपये का  एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

 

सबसे सस्ता प्लान: 151 रुपये में FREE मिल रहा Disney+ Hotstar और 8GB डेटा

 

  • Redmi K50i 5G: रेडमी K50i 5G 2,500 रुपये के एक्सचेंज बोनस है। इसको ₹23,999 में बेचा जा रहा है।
  • Xiaomi 11i 5G: Xiaomi 11i 5G स्मार्टफोन पर 4,500 रुपये का  एक्सचेंज बोनस दिया रहा है। फोन को आप 26,000 रुपये में बेचा जा रहा है।
  • Xiaomi 11 Lite NE 5G: Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन की कीमत 5,500 रुपये के एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। फोन की कीमत 25,999 रुपए है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments