Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeLife Styleबिना डिटर्जेंट के भी धो सकते हैं कपड़े, किचन में रखी 3...

बिना डिटर्जेंट के भी धो सकते हैं कपड़े, किचन में रखी 3 चीजें करें इस्तेमाल, मिनटों में होंगे साफ


हाइलाइट्स

डिटर्जेंट की जगह शैंपू का इस्तेमाल करके भी कपड़े धोए जा सकते हैं.
नींबू और बेकिंग सोडा मिलाकर भी घर पर डिटर्जेंट तैयार कर सकते हैं.

3 Best Homemade Laundry Detergent: अधिकतर लोग नियमित रूप से कपड़े धोते हैं. खासतौर से गर्मियों और बरसात के मौसम में कपड़े पसीने की वजह से खराब हो जाते हैं और उन्हें रोज धोने की जरूरत होती है. कपड़े धोने के लिए सभी लोग साबुन या डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करते हैं. आप हाथ से कपड़े धोएं या वॉशिंग मशीन से धोएं, साबुन या डिटर्जेंट तो जरूरी होता ही है. कई बार ऐसा होता है कि कपड़े धोने के वक्त पता चलता है कि ये दोनों ही चीजें घर पर उपलब्ध नहीं हैं. ऐसी कंडीशन में लोग नजदीकी स्टोर की तरफ भागते हैं, लेकिन अगर आपके साथ ऐसी कंडीशन पैदा हो, तो घबराने की जरूरत नही है. आज आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप डिटर्जेंट और साबुन की जगह कर सकते हैं. ये सभी चीजें आपको अपनी किचन में आसानी से मिल जाएंगी. इनसे कपड़े धोने पर आपको बिल्कुल नई जैसी चमक मिलेगी और कपड़ों की गंदगी साफ हो जाएगी.

सफेद सिरका और बेकिंग सोडा करें यूज – आप कपड़े धोने के लिए सफेद सिरका और बेकिंग सोडा मिलाकर बेहतरीन डिटर्जेंट तैयार कर सकते हैं. इससे आपके कपड़ों की गंदगी पूरी तरफ साफ हो जाएगी और कपड़ों की स्मैल भी गायब हो जाएगी. सिरका और बेकिंग सोडा स्पोर्ट्सवियर जैसे जैसे कपड़े धोने के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. सबसे पहले आप आधा कप बेकिंग सोडा लें और उसमें आधा कप सिरका मिलाएं. इसे आप वॉशिंग मशीन में डालकर कपड़े धो सकते हैं. यह मिश्रण पानी से भरी हुई बाल्टी में डालकर भी कपड़े हाथों से धो सकते हैं.

बेकिंग सोडा और नींबू करेगा कमाल – यदि आपके पास सिरका नहीं है, तो बेकिंग सोडा के साथ नींबू का रस मिलाकर भी घर पर बेहतरीन डिटर्जेंट तैयार कर सकते हैं. नींबू कपड़ों की गंदगी निकालने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. आप ये मिक्सचर सफेद और रंगीन कपड़ों को साफ करने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आप आधा कप बेकिंग सोडा लें और करीब आधा कप नींबू का रस मिलाएं. फिर इसका इस्तेमाल डिटर्जेंट की तरह करें. इससे आपके कपड़ों के जिद्दी दाग आसानी से निकल जाएंगे और कपड़े एकदम साफ हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- कपड़ों पर लग जाएं सब्जी के दाग, तुरंत अपनाएं 3 बेहतरीन ट्रिक्स, मिनटों में हो जाएंगे गायब, मिलेगी नए जैसी चमक

शैंपू या बॉडी वॉश से धो सकते हैं कपड़े – जब आपके पास डिटर्जेंट ख़त्म हो जाए तो आप रंगीन कपड़ों को धोने के लिए शैंपू या बॉडी वॉश का उपयोग कर सकते हैं. इन चीजों को इस्तेमाल करने से आपके कपड़े अच्छी तरह साफ हो जाएंगे और उनसे खुशबू भी आने लगेगी. हालांकि शैंपू और बॉडी वॉश में बहुत अधिक मात्रा में झाग उत्पन्न होता है, जो वॉशिंग मशीन में खतरनाक हो सकता है. ऐसे में इनका इस्तेमाल कम मात्रा में करना चाहिए. शैंपू और बॉडी वॉश की सही मात्रा ब्रांड के अनुसार अलग-अलग होती है, इसलिए पहले एक छोटी बोतल के ढक्कन से शुरुआत करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks, Trending news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments