हाइलाइट्स
आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान
आरएलपी और पायलट मिलकर सौ सीटें जीत सकते हैं
बेनीवाल बोले पायलट के लिए अब कांग्रेस में कुछ नहीं बचा है
जयपुर. सचिन पायलट (Sachin Pilot) की ओर से अपनी ही कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ किए गए अनशन से राजस्थान की राजनीति का पारा गरमाया हुआ है. इस बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने सचिन पायलट को तत्काल कांग्रेस पार्टी छोड़ने की सलाह दी है. रालोप प्रमुख बेनीवाल ने कहा कि पायलट के लिए अब कांग्रेस में कुछ नहीं बचा है. उनके अनशन से कांग्रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट को अब बिना वक्त गंवाए तत्काल कांग्रेस को छोड़कर नई पार्टी बना लेनी चाहिए. पायलट अगर नई पार्टी बनाते हैं तो हम मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं. बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट अब चाहे कितने भी आरोप किसी पर भी लगाएं कुछ नहीं होने वाला. बकौल बेनीवाल मेरी उनसे काफी दिनों से साथ बैठकर बात नहीं हुई. लेकिन टेलीफोन पर बातचीत होती रहती है.
राजस्थान की सियासत: पायलट के दांव से मुश्किल में फंसे गहलोत, वार के बाद पलटवार की पूरी तैयारी
आपके शहर से (जयपुर)
आरएलपी और पायलट मिलकर सौ से ज्यादा सीटें जीत सकते हैं
हनुमान बेनीवाल ने दावा कि आरएलपी और पायलट मिलकर सौ से ज्यादा सीटें जीत सकते हैं. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पूर्वी राजस्थान में पायलट की अच्छी पकड़ है. गुर्जर, जाट, एसटी और एससी एक साथ आ सकती है. राजस्थान का नौजवान हमारे साथ खड़ा हो सकता है. उन्होंने पायलट को नसीहत दी कि अनशन के साथ शंखनाथ करें कि अब कांग्रेस के साथ नहीं रहना है.
अब लड़ाई सत्ता प्राप्ति की है
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वे बरसों से कांग्रेस और बीजेपी से अकेले लड़ रहे हैं. वसुंधरा राजे और अशोक गहलोत दोनों आपस में मिले हुए हैं. जब गहलोत सरकार पर संकट था तो वसुंधरा राजे ने आठ विधायकों से अंदरखाने समर्थन दिलवा दिया था. अब लड़ाई सत्ता प्राप्ति की है. जब तक सत्ता नहीं मिलेगी तब तक हम अपने लोगों का भला नहीं कर सकते.
Sachin Pilot Plan: अनशन में न मंत्री न विधायक, सिर्फ रामधुन, भीड़ ही होगी ताकत का पैमाना
बेनीवाल बोले पायलट मेरे नेता नहीं हो सकते
बेनीवाल ने कहा कि हम पायलट के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं. लेकिन पायलट मेरे नेता नहीं हो सकते. हम गठबंधन का धर्म निभाने को तैयार हैं. गठबंधन की शर्तें होती हैं. पायलट को तत्काल पार्टी बनानी चाहिए. उनको आगाज करना होगा. ट्राइबल बेल्ट की पार्टी से भी हमारी बातचीत चल रही है. तीसरी ताकत के रूप में जो भी पार्टियां अपना वजूद रखती हैं हम उनके साथ मिलकर मोर्चा खड़ा करेंगे और राजस्थान में तीसरे मोर्चे की सरकार बनायेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ashok gehlot, Hanuman Beniwal, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Sachin pilot
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 18:07 IST