ऐप पर पढ़ें
HPPSC Prelims Exam 2023: राज्य में भारी बारिश व सड़कें छतिग्रस्त होने के कारण हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक)-2023 स्थगित कर दी है। एचपीपीएससी के नए शेड्यूल के अनुसार, यह परीक्षा अब 20 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी। इससे पहले हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता (Preliminary)- परीक्षा 2023 का आयोजन 23 जुलाई 2023 को होना प्रस्तावित था।
आयोग ने राज्यभर में बुरी तरह से यातायात बाधित होने और बारिश के कारण प्रारंभिक परीक्षा का कार्यक्रम आगे बढ़ाया है।
आयोग की ओर से 31 मई 2023 को जारी नोटिस में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 23 जुलाई को किया जाना संभावित है। लेकिन भारी बारिश से सड़कें खराब होन के चलते और खराब मौसम को देखते हुए आयोग ने परीक्षा री-शेड्यूल करने का फैसला किया है। इसलिए यह सूचना उन सभी अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन किया है। अब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रशासनिक सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) आयोजन 20 अगस्त 2023 को किया जाएगा।
किसी पूछताछ के लिए छात्र यहां दिए जा रहे एचपीपीएससी के संपर्क सूत्रों 0177-2629738, 2624313 या टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर कॉल कर सकते हैं।