Home National योगी कैबिनेट में आज किसानों को बड़ी राहत, इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, बैठक के बाद CM मंत्रियों संग देखेंगे ‘तेजस’

योगी कैबिनेट में आज किसानों को बड़ी राहत, इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, बैठक के बाद CM मंत्रियों संग देखेंगे ‘तेजस’

0
योगी कैबिनेट में आज किसानों को बड़ी राहत, इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, बैठक के बाद CM मंत्रियों संग देखेंगे ‘तेजस’

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Yogi Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ¸मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें गन्ना किसानों को बड़ी राहत देने समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी। मुख्यमंत्री इसके बाद अपने सभी कैबिनेट, राज्यमंत्रियों व स्वतंत्र प्रभार के मंत्रियों के साथ लोकभवन में नई फिल्म तेजस देखेंगे। इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग लोकभवन के सभागार में की जाएगी। मुख्यमंत्री इससे पहले लोकभवन में इससे ‘द केरल स्टोरी’ भी देख चुके हैं।  कंगना रनौत अभिनीत तेजस को योगी सरकार टैक्स फ्री कर चुकी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि गन्ना मूल्य भुगतान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। जिन डिफाल्टर चीनी मिलों द्वारा अभी तक पेराई सत्र 2022-23 का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया है, उनके देय गन्ना मूल्य का भुगतान प्राथमिकता पर कराया जाए। गन्ना मूल्य भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के विरुद्ध वसूली प्रमाण-पत्र जारी करते हुए गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित कराई जाए।

मुख्यमंत्री के कड़े रुख के फलस्वरूप बजाज समूह द्वारा पेराई सत्र 2022-23 के देय गन्ना मूल्य के सापेक्ष एकमुश्त 1,371 करोड़ रुपये की धनराशि अपनी चीनी मिलों से सम्बद्ध किसानों के खातों में बीते 24 घंटों में जमा कराई गई है। बजाज समूह की चीनी मिलों से सम्बद्ध लगभग 5.25 लाख गन्ना किसानों के खातों में बकाया गन्ना मूल्य की धनराशि पहुंचने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। त्योहारों के समय लंबित धनराशि प्राप्त होने पर गन्ना किसानों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

बजाज समूह की चीनी मिलों द्वारा अन्तरित की गई धनराशि के तहत चीनी मिल गागनौली सहारनपुर द्वारा 98 करोड़ रुपये, थाना भवन शामली द्वारा 142 करोड़ रुपये, भैसाना मुजफ्फरनगर द्वारा 112 करोड़ रुपये, किनौनी मेरठ द्वारा 180 करोड़ रुपये, बिलाई बिजनौर द्वारा 90 करोड़ रुपये, बरखेड़ा पीलीभीत द्वारा 93 करोड़ रुपये, मकसूदापुर शाहजहांपुर द्वारा 68 करोड़ रुपये, गोला गोकर्णनाथ लखीमपुरखीरी द्वारा 185 करोड़ रुपये, पलियाकलां लखीमपुरखीरी द्वारा 157 करोड़ रुपये, खम्भारखेड़ा लखीमपुरखीरी द्वारा 82 करोड़ रुपये, कुंदरखी गोण्डा द्वारा 82 करोड़ रुपये, इटईमैदा बलरामपुर द्वारा 37 करोड़ रुपये, रुदौली बस्ती द्वारा 37 करोड़ रुपये तथा प्रतापपुर देवरिया द्वारा 10 करोड़ रुपये की धनराशि शामिल है।

[ad_2]

Source link