Australia Vs South Africa ICC ODI World Cup 2023 Match : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें लखनऊ में आमने सामने हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां अपना पहला मुकाबला हारकर यहां पहुंच रही है वहीं साउथ अफ्रीका की टीम श्रीलंका को हराकर खेल रही है। आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यानी साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। कप्तान कमिंस ने बताया कि कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी को बाहर किया गया है, उनकी जगह मार्कस स्टाइनिस और जोश इंग्लिश को बाहर किया है। उधर टेम्बा बावुमा ने बताया कि तरबेज शम्सी को आज प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।
लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जेम्पा, जोश हेजलवुड।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी