नोएडा. पाकिस्तान (Pakistan) से अपने 4 बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) ने अपने प्रेमी सचिन के साथ घर पर तिरंगा फहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए. हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीमा हैदर और सचिन ने अपने घर पर तिरंगा लगाया है. कराची की रहने वाली सीमा अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रही हैं. सीमा पर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और सचिन पर अवैध अप्रवासी को शरण देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था, लेकिन फिर दोनों को जमानत मिल गई थी. दोनों वर्ष 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे.
सीमा हैदर ने कहा कि आज मैंने अपने घर पर तिरंगा फहराया है और मैं हिंदुस्तान की ही हूं. इस मौके पर सीमा ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और कहा कि अगर मौका मिला तो ग़दर 2 मूवी देखने जरूर जाऊंगी. सीमा हैदर ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जय के भी नारे लगाए.
ये भी पढ़ें- अब सीमा हैदर जाएगी पाकिस्तान! करणी सेना के नेता ने रु 33000 देकर बुक कराई टिकट, सचिन को दी यह सलाह
सीमा हैदर ने कहा- किसी फिल्म को साइन नहीं किया
सीमा हैदर ने कहा कि मैंने किसी फिल्म को साइन नहीं किया है. मैंने अपनी एक वीडियो बनवाई थी, लेकिन उसमें अमित जानी ने मुझसे झूठ बोला था कि उसे हमारे वकील एपी सिंह ने भेजा है. खबरों के मुताबिक मेरठ के अमित जानी ने सीमा हैदर को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था. अब कहा जा रहा है कि सीमा और सचिन को लेकर चल रही तमाम खबरों के कारण वे कोई काम नहीं कर पा रहे हैं और इससे उन पर आर्थिक संकट आ गया है. हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसी भी खबरें हैं कि दोनों को एक कंपनी से नौकरी का ऑफर मिला है.
प्रेगनेंसी पर क्या बोली सीमा हैदर
सीमा हैदर ने कहा कि इस बारे में मैं कुछ नहीं बताऊंगी. ये मेरा निजी मामला है, मैं नहीं बताऊंगी. इसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहती, क्योंकि नजर लग जाती है. सीमा ने कहा कि वह भारत में रहना चाहती. वह कहती हैं कि अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो वहां मुझे मार दिया जाएगा. सीमा अपने बच्चों के साथ यहां रहना चाहती है. साथ ही 4 बच्चों के साथ सीमा हिंदू धर्म अपनाना चाहती है.
.
Tags: Greater noida news, Pakistan, Seema Haider
FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 21:55 IST