Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeLife Styleसूर्य का मेष में प्रवेश से बदलेगा गोचर, बैद्यनाथ धाम के ज्योतिषाचार्य...

सूर्य का मेष में प्रवेश से बदलेगा गोचर, बैद्यनाथ धाम के ज्योतिषाचार्य ने बताया इन 3 राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत!


रिपोर्ट – परमजीत कुमार


देवघर. 14 अप्रैल को शाम 05.05 बजे सूर्य ने मेष राशि में प्रवेश कर लिया. जब सूर्य एक राशि से दूसरे राशि में प्रवेश करता है तो राशियों का गोचर बदल जाता है. लिहाजा सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने से भी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ने वाला है.

देवघर के बैद्यनाथ मंदिर के प्रसिद्ध तीर्थपुरोहित व ज्योतिषाचार्य प्रमोद श्रृंगारी ने बताया कि सूर्य तो मेष राशि में प्रवेश किया ही. साथ ही गुरु भी मेष में प्रवेश किया है. वहीं राहू पहले से मेष राशि में है. ऐसे में एक साथ तीन-तीन ग्रहों का गोचर होने वाला है. इससे तीन राशियों का भाग्य उदय होने का योग बन रहा है. जिनमें मेष, सिंह व धनि राशि शामिल है.

मेष राशिः इस राशि वालों के लिए शुभ समय शुरू हो चुका है. जातक उत्साह और प्रेरणा की भावना महसूस करेंगा. जिसका असर आपके कामों पर भी दिखेगा. नया लक्ष्य निर्धारित कर भविष्य की योजना बनाने के लिए अच्छा समय है. यह समय आप को सपोर्ट करने वाला है. आपको इसका लाभ उठाना चाहिए. आईए एक मज़र डालते हैं कि इन राशियों पर क्या असर पड़ने वाला है.

सिंह राशिः इस राशि के लोगों को अपने व्यापार में लाभ होगा. काफ़ी समय से चल रही परेशानियां अब खत्म हो जाएंगी. युवा-युवतियों के जीवन में प्रेम प्रसंग शुरू हो सकता है. जिन लोगों ने किसी को उधार पैसा दिए हुए हैं उन्हें वो पैसे वापस मिलने के आसार हैं. जिससे आपका धन संग्रह बढ़ेगा. अपने आत्मविश्वास के बल बूते पर आगे बढ़ेंगे.

धनु राशिः इस राशि के जातकों के लिए राशियों के गोचर का बदलाव शुभ संकेत लेकर आया है. आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. भाइयों से उत्तम संबंध रहेंगे. संतान की उन्नति का योग बन रहा है. संतान पक्ष से मदद भी मिलेगी. भाग्य से भी आपके कार्य हो सकते हैं. धन आने का अच्छा योग है.

Tags: Zodiac Signs



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments