पीयूष शर्मा/मुरादाबाद:अक्सर देखा जाता है कि हमारे आसपास बहुत सारे पेड़ पौधे होते हैं. लेकिन हमें उन पेड़ पौधों की जानकारी नहीं होती है. बहुत से पेड़ पौधे ऐसे होते हैं. जो औषधि के रूप में भी काफी कारगर माने जाते हैं. जिनका सेवन करने से हमारे शरीर की कई प्रकार की बीमारियों को दूर किया जा सकता है. तो वहीं नीम का वृक्ष यह एक ऐसा वृक्ष है. जिसे लगभग ज्यादातर लोग नाम से जानते हैं. और अपने आसपास होने के बावजूद पहचान लेते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं, जिन्हें इस वृक्ष के औषधीय गुणों का पता होगा. यह वृक्ष औषधि दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसका ऐसा कोई भाग नहीं है. जो हमारे शरीर के लिए लाभदायक ना हो.
हिंदू कॉलेज विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात अमित वेश ने बताया कि नीम का पेड़ एक ऐसा पेड़ है. जिसे कहा जा सकता है कि यह मनुष्य के लिए प्रकृति का एक वरदान है. इसका वानस्पतिक नाम एजाडिरेक्टा इंडिका है. इसके साथ ही यह मिलिऐसी कुल का सदस्य है. आजाद डार्क से इसका नाम एजाडिरेक्टा पड़ा है. इसके साथ ही इसके समस्त भाग जड़ तना, पत्ती, फल, फूल, टहनी सभी औषधि दृष्टि से महत्वपूर्ण होते हैं.
इसके साथ ही स्क्रीन की प्रॉब्लम के लिए नीम को एक वरदान माना जाता है. इसमें एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल इसके साथ ही एंटीफंगल तीनों ही प्रकार की प्रॉपर्टीज पाई जाती है. उसके साथ ही गर्म कपड़ों को जब हम स्टोर करते हैं, तो नीम की पत्तियों को उसमें रख देते हैं. जिससे उनमें कीड़ा नहीं लगता है. इसके साथ ही नीम की दातुन भी की जाती है. दांतों के लिए यह बहुत अच्छा माना जाता है. पेट की बीमारियों में भी नीम को बहुत लाभकारी माना गया है. रक्त को शुद्ध करने के लिए भी नीम का प्रयोग किया जाता है.
.
Tags: Health benefit, Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 14:37 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.