Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeSportsहैरी ब्रूक ने फिर मचाया तहलका, इंग्‍लैंड की लीड

हैरी ब्रूक ने फिर मचाया तहलका, इंग्‍लैंड की लीड


Image Source : GETTY
हैरी ब्रूक

Harry Brook ENG vs AUS : ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच इस वक्‍त एशेज सीरीज चल रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला जारी है। मैच काफी रोचक दौर में पहुंच चुका है, वहीं इंग्‍लैंड की टीम अभी तक कहीं न कहीं आगे नजर आ रही है। इस बीच इंग्‍लैंड के युवा बल्‍लेबाज हैरी ब्रूक ने एक बार फिर कमाल किया है। वे लगातार अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर रहे हैं, जबकि डेब्यू किए हुए उन्‍हें ज्‍यादा वक्‍त नहीं हुआ है। हैरी ब्रूक का बल्‍ला एक बार फिर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चला और उन्‍होंने जमकर रन भी बनाए। इस साल की एशेज सीरीज में उन्‍होंने अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया, हालां‍कि ये बात और है कि वे अभी तक शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं, जहां तक एशेज की बात की जाए तो। 

हैरी ब्रूक ने खेली 61 रनों की शानदार पारी, एशेज सीरीज में तीसरा अर्धशतक 

हैरी ब्रूक ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ काफी आक्रामक अंदाज में बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने 100 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन की पारी खेली। इस दौरान पांच चौके उन्‍होंने लगाए। अब तक हैरी ब्रूक कुल मिलाकर 18 पारियां ही खेल पाए हैं, लेकिन इसमें उनके नाम छह अर्धशतक और चार शतक दर्ज हो चुके हैं। इस तरह से हैरी ब्रूक के आगाज को शानदार कहा जा सकता है। हैरी ब्रूक के सभी आंकड़ों की बात की जाए तो  उनके नाम दस मैचों में 1028 रन हो गए हैं। उनका औसत 64.25 का है और स्‍ट्राइक रेट 94.31 का है। हालांकि ये आंकड़े चौथे टेस्‍ट से पहले के हैं, इसमें अभी और भी इजाफा होगा। वे इंग्‍लैंड के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भी डेब्‍यू कर चुके हैं। तीन वनडे मुकाबलों में उन्‍होंने 86 रन बनाए हैं। वहीं 20 टी20 मैचों में उनके नाम 372 रन दर्ज हैं। 

हैरी ब्रूक ने इंग्‍लैंड के लिए किया है कमाल का आगाज
हैरी ब्रूक और जैक क्राउले की पारियों की बदौलत ही इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया के सामने एक बड़ा स्‍कोर टांग दिया है। इंग्‍लैंड की ओर से एक शतक और चारअर्धशतक लगाए गए हैं। जैक क्राउले ने 182 गेंद पर 189 की शानदार पारी खेली। वहीं मोईन अली ने 54, जो रूट ने 84, हैरी ब्रूक ने 61 और बेन स्‍टोक्‍स ने 51 रन की पारियां खेली। इंग्‍लैंड ने कई साल बाद न केवल एशेज में बल्कि बाकी टेस्‍ट की भी बात की जाए तो 500 से ज्‍यादा का स्‍कोर लगाया है। जबकि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पहली पारी में केवल 317 रन पर ही सिमट गई थी। अब मैच तो अभी इंग्‍लैंड के पक्ष में झुका हुआ नजर आ रहा है, लेकिन आने वाले वक्‍त में देखना होगा कि कैसा होगा। अगर इंग्‍लैंड की टीम इस मुकाबले को जीत जाती है तो फिर सीरीज बराबरी पर आ जाएगी और फिर आखिरी मुकाबले से तय होगा कि विजेता कौन बनेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments