Tuesday, January 7, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadget₹11 हजार से कम में 108MP कैमरा और 12GB रैम वाला Realme...

₹11 हजार से कम में 108MP कैमरा और 12GB रैम वाला Realme फोन, आज पहली सेल


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी Realme के स्मार्टफोन्स खासकर बजट सेगमेंट में खूब पसंद किए जा रहे हैं और C-सीरीज के साथ इसने एक के बाद एक नए विकल्प ग्राहकों को दिए हैं। इस साल 108MP कैमरा के साथ 10 हजार रुपये के करीब कीमत वाले सेगमेंट में Realme C53 ने धूम मचाई है। यह स्मार्टफोन ग्राहकों को खूब पसंद आया है इसलिए कंपनी फोन का नया वेरियंट लेकर आई है, जिसे आज 12 बजे से खरीदा जा सकेगा। 

रियलमी ने बीते दिनों Realme C53 स्मार्टफोन का नया 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट पेश किया है। वर्चुअल रैम फीचर के साथ इस वेरियंट की रैम क्षमता बढ़कर 12GB तक पहुंच जाएगी। ग्राहक नए Realme C53 वेरियंट को लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से आज 20 सितंबर की दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। पहली ही सेल में नए वेरियंट पर खास डिस्काउंट्स का फायदा मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: Realme Smartphones पर मिल रही अतिरिक्त वारंटी और सुरक्षा, आपको ऐसे मिलेगा फायदा 

पहली सेल में मिल रही है बड़ी छूट

Realme C53 स्मार्टफोन के 6GB इंस्टॉल्ड रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है लेकिन पहली सेल में ही इसपर खास बैंक ऑफर्स का फायदा मिलेगा। ICICI बैंक, SBI और HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान या EMI लेनदेन की स्थिति में 1000 रुपये की छूट मिल रही है। इस तरह फोन 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह चैंपियन ब्लैक और चैंपियन गोल्डेन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

Realme C53 के स्पेसिफिकेशंस

बजट रियलमी डिवाइस में 6.74 इंच का HD LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2.5D ग्लास के साथ मिलता है। इस बड़े डिस्प्ले को 450nits की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 12GB (6GB इंस्टॉल्ड और 6GB वर्चुअल) तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन में Android 13 पर आधारित सॉफ्टवेयर स्किन RealmeUI T Edition दी गई है। 

Realme Pad 2 पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट, ऐसे मिलेगी 2500 रुपये तक की छूट

कैमरा सेटअप की बात करें तो केवल 7.99mm मोटाई वाले इस फोन के बैक पैनल पर तीन रिंग्स वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा लेंस, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme C53 8MP कैमरा के साथ आता है। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments