Home Sports अंक तालिका से लेकर पर्पल और ऑरेंज कैप पर भी एक ही टीम का कब्जा, कोई नहीं है टक्कर में – India TV Hindi

अंक तालिका से लेकर पर्पल और ऑरेंज कैप पर भी एक ही टीम का कब्जा, कोई नहीं है टक्कर में – India TV Hindi

0
अंक तालिका से लेकर पर्पल और ऑरेंज कैप पर भी एक ही टीम का कब्जा, कोई नहीं है टक्कर में – India TV Hindi

[ad_1]

prasidh Krishna and Sai Sudarshan
Image Source : PTI
प्रसिद्ध कृष्णा और साई सुदर्शन

आईपीएल का सीजन जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, मुकाबले और भी रोमांचक होते चले जा रहे हैं। टीमों के बीच जहां अंक तालिका में आगे निकलने की होड़ है, वहीं खिलाड़ी भी रन बनाने और विकेट लेने के मामले में एक दूसरे को पछाड़ने में लगे हैं। इस बीच अभी की बात की जाए तो खास बात ये है कि प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर से लेकर पर्पल और ऑरेंज कैप में एक ही टीम और उसी टीम के खिलाड़ियों का कब्जा है। अब उस टीम से मुकाबला किसी के लिए भी आसान नहीं है। 

गुजरात टाइटंस अंक तालिका में सबसे आगे, प्लेऑफ की सीट करीब करीब पक्की

इस साल की अंक तालिका पर नजर डालें तो सभी टीमों को पछाड़कर गुजरात टाइटंस की टीम इस वक्त नंबर एक की कुर्सी पर बैठी हुई है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली जीटी ने अब तक इस साल 8 मैच खेलकर उसमें से 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं। उसे केवल दो ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के पास सबसे ज्यादा 12 अंक हो गए हैं। खास बात ये भी है कि इस टीम का नेट रन रेट भी काफी अच्छा है, यानी अगर दूसरी किसी टीम के 12 अंक हो भी जाएंगे, उसके बाद भी जीटी को पहले नंबर से हटाना आसान नहीं है, बशर्ते की दूसरी कोई टीम बहुत जीत दर्ज ना कर ले। अब इस टीम का प्लेऑफ खेलना करीब करीब पक्का सा हो गया है। उसे बचे हुए मैचों में से दो ही जीत की दरकार है। उससे ज्यादा मैच अगर टीम जीत गई तो इससे बेहतर तो और कुछ हो ही नहीं सकता। 

ऑरेंज कैप में गुजरात के साई सुदर्शन पहले नंबर पर

इस बीच अगर ऑरेंज कैप यानी इस साल अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात की जाए तो वे साई सुदर्शन हैं। उन्होंने अब तक इस सीजन 8 मैच खेलकर 417 रन बना लिए हैं। उनका औसत 52 से भी ज्यादा का है। वे इस साल के अब तक के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 400 से ज्यादा रन अपने नाम किए हैं, बाकी सभी खिलाड़ी उनसे काफी पीछे हैं। ​निकोलस पूरन 368 रन बनाकर दूसरे और जॉस बटलर 356 रन बनाकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। सूर्यकुमार यादव ने अब तक 333 और विराट कोहली ने 322 रन अपने नाम किए हैं। 

पर्पल कैप की रेस में प्रसिद्ध कृष्णा सबसे आगे

इसके बाद पर्पल कैप की बात की जाए, जो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दी जाती है तो यहां पर भी गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा का नाम पहले नंबर पर आता है। वे अब तक 8 मैच खेलकर 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनके करीब भी दूसरा कोई गेंदबाज नहीं है। इस मामले में दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव हैं, जो अब तक 7 मैच खेलकर 12 विकेट ले चुके हैं। कुलदीप के अलावा नूर अहमद, आर साई किशोर और जोश हेजलवुड भी 12 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। लेकिन फिलहाल प्रसिद्ध को पीछे कर पाना किसी के भी बस की बात नहीं है।

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link