Home Entertainment ‘अंगूर’ की तरह दर्शकों को लुभा पाएगी रणवीर सिंह की Cirkus? रिलीज से पहले जानिए फिल्म की 6 खास बातें

‘अंगूर’ की तरह दर्शकों को लुभा पाएगी रणवीर सिंह की Cirkus? रिलीज से पहले जानिए फिल्म की 6 खास बातें

0
‘अंगूर’ की तरह दर्शकों को लुभा पाएगी रणवीर सिंह की Cirkus? रिलीज से पहले जानिए फिल्म की 6 खास बातें

[ad_1]

नई दिल्ली. डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी की नई फिल्म ‘सर्कस’ क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह कॉमेडी का डबल डोज लगाने वाले हैं. दरअसल इस मूवी में रणवीर डबल रोल निभा रहे हैं. रणवीर-रोहित की जोड़ी की साल 2018 में फिल्म सिम्बा के जरिए बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा चुकी है. उस समय 80 करोड़ में बनी फिल्म सिम्बा ने करीब 400 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इस फिल्म में रणवीर के जोड़ीदार वरुण शर्मा हैं और वह डबल रोल निभा रहे हैं. बतौर अदाकारा जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े अपना जलवा बिखेरेंगी.

सर्कस मूवी का कास्ट
रोहित शेट्टी इससे पहले गोलमाल, बोल बच्चन, ऑल दे बेस्ट जैसी धांसू कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं. ‘सर्कस’ में उन्होंने अपने सुपरहिट फिल्मों के सभी एक्टर को कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए रखा है. संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, मुरली शर्मा, मुकेश तिवारी, ब्रजेश हीरजी, ब्रजेन्द्र काला, विजय पाटकर जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.

दीपिका-अजय का कैमियो
बता दें कि फिल्म में मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण का एक डांस आइटम करंट लगा रे…भी शामिल है. ऐसी खबरें हैं कि अजय देवगन भी कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं. रोहित ने अपनी पहली फिल्म ‘जमीन’ अजय देवगन को लेकर ही डायरेक्ट की थी.

Tags: Ajay Devgn, Deepika padukone, Entertainment news., Ranveer Singh, Rohit shetty



[ad_2]

Source link