Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNationalअंग्रेजों की दी गाली है INDIA... BJP सांसद ने विपक्ष को सुझाया...

अंग्रेजों की दी गाली है INDIA… BJP सांसद ने विपक्ष को सुझाया नया नाम


ऐप पर पढ़ें

विपक्षी महागठबंधन INDIA गुट के नाम पर बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने सवाल उठाया है। उनका मानना है कि विपक्षी गुट को अपना नाम बदलकर INDIA से ‘भारत’ रख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान में जिक्र शब्द ‘इंडिया’ अंग्रेजों द्वारा दी गई गाली है। जबकि इसके जगह पर भारत का इस्तेमाल होना चाहिए। हरनाथ सिंह चाहते हैं कि संविधान में बदलाव हो और इंडिया की जगह पर भारत शब्द का इस्तेमाल किया जाए।

न्यूज एजेंसी एनएनआई को दिए अपने बयान में बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा, “पूरा देश मांग कर रहा है कि हमें ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए… ‘इंडिया’ शब्द अंग्रेजों द्वारा दी गई एक गाली है जबकि ‘भारत’ शब्द… हमारी संस्कृति का प्रतीक…मैं चाहता हूं कि हमारे संविधान में बदलाव हो और इसमें ‘भारत’ शब्द जोड़ा जाए…”

बता दें बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नया गठबंधन तैयार किया है। इसका नाम है इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानि ‘INDIA’ रखा गया है। 

बीजेपी नेताओं ने जताया विरोध

विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के नाम पर कई नेता विरोध जता चुके हैं। हालांकि, इंडिया गुट के नातओं का साफ कहना कि लोगों को इस नाम से कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। बता दें गठबंधन के नाम के ऐलान के बाद से बीजेपी लगातार इस पर हमलावर है। असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने तो अपने ट्विटर बॉयो से ही इंडिया हटा दिया। नाम के विरोध कर रही बीजेपी पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने हमला बोला और कहा कि इंडिया नाम पर विवाद करने वाले देशभक्त नहीं हैं।

विपक्षी गुट के नेताओं को भी रास नहीं आया था ‘INDIA’

खबरों की मानें बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ‘INDIA’ अक्षरों वाले संक्षिप्त नाम पर भी आपत्ति जताई। कथित तौर पर वामपंथी नेता भी झिझक रहे थे और उन्होंने अलग-अलग विकल्प सुझाए। हालांकि, अधिकांश दलों ने INDIA नाम को मंजूरी दे दी थी, इसलिए नीतीश कुमार ने कथित तौर पर इसे स्वीकार कर लिया। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, “ठीक है, अगर आप सभी को इससे (इंडिया नाम) से सहमति है तो ठीक है।”



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments