पेशावर. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर बने दोस्त से शादी करने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के एक दूरदराज गांव में पहुंची अंजू जल्द ही भारत लौटेगी. 34 वर्षीय अंजू के के पाकिस्तानी पति ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उसे बस पाकिस्तान सरकार की ओर से मंजूरी मिलने का इंतजार है.
दो बच्चों की मां अंजू ने 25 जुलाई को अपने 29 वर्षीय दोस्त नसरुल्लाह से शादी की थी, जिसका घर खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है. दोनों वर्ष 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. इसके बाद अगस्त में पाकिस्तान ने अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ा दिया था. खबरों के मुताबिक, इस्लाम धर्म अपनाने और नसरुल्लाह से शादी के बाद अंजू का नाम बदलकर फातिमा कर दिया गया था.
अंजू के पाकिस्तानी पति ने बताया, ‘हम इस्लामाबाद में आंतरिक मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) का इंतजार कर रहे हैं, जिसके लिए हमने पहले ही आवेदन कर दिया है. एनओसी प्रक्रिया थोड़ी लंबी है और इसे पूरा होने में समय लगता है.’
अंजू के पाकिस्तानी पति ने कहा कि जैसे ही वाघा सीमा पर आने-जाने के लिए दस्तावेज पूरे हो जाएंगे, अंजू भारत की यात्रा करेंगी. उन्होंने कहा, वह भारत में अपने बच्चों से मिलने के बाद पाकिस्तान लौटेंगी. उन्होंने कहा, ‘वह निश्चित रूप से वापस आएंगी क्योंकि पाकिस्तान अब उनका घर है.’
.
Tags: Facebook, India Pakistan Relations
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 07:25 IST