Home Tech & Gadget अंतरिक्ष में दिखा अनोखा क्रिसमस-ट्री, NASA ने शेयर की फोटो; देखकर हर कोई हैरान

अंतरिक्ष में दिखा अनोखा क्रिसमस-ट्री, NASA ने शेयर की फोटो; देखकर हर कोई हैरान

0
अंतरिक्ष में दिखा अनोखा क्रिसमस-ट्री, NASA ने शेयर की फोटो; देखकर हर कोई हैरान

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

क्रिसमस का त्योहार बस चंद दिन दूर है और इससे जुड़ी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस मौके पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA की ओर से एक बेहद खास फोटो शेयर की गई है, जिसमें अंतरिक्ष में बना क्रिसमस ट्री नजर आ रहा है। कई बार ऐसी फेक फोटोज वायरल वायरल हो जाती हैं, जिनके NASA की ओर से जारी किए जाने का दावा किया जाता है लेकिन इस बार नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने वाकई अपने आधिकारिक अकाउंट से इसे शेयर किया है। 

तस्वीर में छोटे सितारों का एक झुंड NGC 2264 दिख रहा है, जो धरती से हजारों प्रकाश वर्ष दूर हैं और इनकी चमक के चलते क्रिसमस ट्री जैसे आकार बन रहा है। ऐसा लग रहा है कि सफेद और नीले रंग के सितारे इस क्रिसमस ट्री की सजावट हैं। NASA ने बताया कि इस झुंड को ‘क्रिसमस ट्री क्लस्टर’ भी कहा जाता है। यह क्लस्टर धरती से 2,500 प्रकाश वर्ष दूर है इस इमेज को NASA ने अलग-अलग टेलीस्कोप्स की मदद से कैप्चर किया है। 

NASA ने लॉन्च किया फ्री OTT ऐप, बिना रीचार्ज या फीस के देखें ढेरों शोज

इस तरह क्लिक की गई अनोखी तस्वीर

NASA की चंद्र X-रे ऑब्जरवेटरी की मदद से नीले और सफेद सितारों से निकल रहीं X-रेज को कैप्चर किया गया है। इसके अलावा बैकग्राउंड में दिख रही हरे रंग की गैस नेबुला है, जो इस क्लस्टर का बड़ा हिस्सा है। इस गैस को कीट पीक पर मौजूद WIYN 0.9-मीटर टेलीस्कोप से कैप्चर किया गया है, जिसकी फंडिंग नेशनल साइंस फाउंडेशन की ओर से की जाती है। इसके अलावा फोटो में दिख रहे बाकी सफेद सितारे टू माइक्रॉन ऑल स्काई सर्वे का हिस्सा हैं, जिसे अंतरिक्ष की मैपिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

इसके अलावा फोटो को अंतरिक्ष एजेंसी की ओर से घड़ी की दिशा में करीब 160 डिग्री रोटेट किया गया है, जिससे यह देखने में एकदम क्रिससम ट्री जैसा नजारा लगे और पेड़ का ऊपर का हिस्सा फोटो में भी ऊपर दिखाई दे। ध्यान रहे, इस बदलाव के चलते यह सामान्य तस्वीरों से अलग है जिनमें उत्तर दिशा को सबसे ऊपर रखा जाता है। 

ऐपल वॉच पर लगा बैन, अब ये मॉडल्स नहीं बेच सकती कंपनी; इसलिए लगा झटका

सूरज के आकार से छोटे-बड़े हैं सितारे

क्रिसमस ट्री जैसी दिख रही फोटो में दिख रहे सितारे नए हैं और इनकी उम्र 10 लाख से 50 लाख साल के बीच है। इनमें से कुछ बेहद छोटे हैं, जिनका आकार सूरज के दसवें हिस्से जितना है वहीं ज्यादा चमक वाले कुछ सितारे सूरज से बड़े भी हैं। आपको बता दें, सितारों की उम्र अरबों साल तक की होती है ऐसे में यह क्रिसमस ट्री क्लस्टर लंबे वक्त तक अंतरिक्ष में बना रहेगा। 

[ad_2]

Source link