Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeLife Styleअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आप भी हासिल कर सकते हैं प्रधानमंत्री पुरस्‍कार,...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आप भी हासिल कर सकते हैं प्रधानमंत्री पुरस्‍कार, आयुष ने खोली लाइंस, ऐसे करें आवेदन


नई दिल्‍ली. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर केंद्र सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. हर बार की तरह इस बार भी योग दिवस पर प्रधानमंत्री पुरस्‍कारों की घोषणा की जाएगी. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने योग दिवस 2023 के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए आवेदन या नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अगर आपको भी लगता है कि योग के क्षेत्र में आप देश या विदेश में उल्‍लेखनीय काम कर रहे हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि ये पुरस्कार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर योग के विकास और प्रोत्‍साहन के लिए किए गए अनुकरणीय योगदान के लिए दिए जाते हैं. आयुष मंत्रालय ने योग दिवस-2023 के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए आवेदन या नामांकन आमंत्रित किए हैं. ये पुरस्कार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर योग के विकास और प्रोत्‍साहन के लिए किए गए योगदान को लेकर दिए जाते हैं.

इस बार दो राष्ट्रीय पुरस्कार भारतीय मूल की संस्थाओं को और दो अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भारतीय या विदेशी मूल की संस्थाओं को दिए जाएंगे. विजेताओं की घोषणा 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2023) के अवसर पर की जाएगी. बता दें कि पुरस्कारों के लिए आवेदन या नामांकन प्रक्रिया वर्तमान में माईगोव प्लेटफॉर्म (https://innovateindia.mygov.in/pm-yoga-awards-2023/) पर होस्ट की गई है. इसके लिए लिंक आयुष मंत्रालय की वेबसाइट और राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर भी मौजूद है. इस साल के पुरस्कारों के लिए आवेदन या नामांकन प्रक्रिया 31 मार्च 2023 तक खुली रहेगी.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

केंद्र सरकार ने पुरस्‍कारों की चयन प्रक्रिया के लिए दो स्तरीय प्रणाली तय की है. इसके लिए आयुष मंत्रालय द्वारा दो समितियों यानि स्क्रीनिंग समिति और मूल्यांकन समिति (जूरी) का गठन किया जाएगा. मूल्यांकन समिति (जूरी) की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव द्वारा की जाती है और इसके सदस्यों में प्रधानमंत्री के सलाहकार, विदेश सचिव, आयुष मंत्रालय के सचिव सहित अन्य व्‍यक्ति शामिल होते हैं. यह पुरस्कारों के प्राप्तकर्ताओं को अंतिम रूप देने के लिए चयन और मूल्यांकन मानदंड तय करता है.

इस बार ऐसे मनेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

आयुष मंत्रालय वैश्विक रूप से बड़े पैमाने पर सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को आयोजित करने की योजना बना रहा है. मंत्रालय डब्‍ल्‍यूएचओ एमयोगा ऐप, नमस्ते ऐप, वाई-ब्रेक एप्लिकेशन और विभिन्न जन-केंद्रित गतिविधियों और कार्यक्रमों का उपयोग करके योग के लाभों का व्‍यापक प्रचार करेगा. माईगोव प्लेटफॉर्म पर आईडीवाई प्‍लेज, मतदान/सर्वेक्षण, आईडीवाई जिंगल, आईडीवाई क्विज़ और “योग माई प्राइड” फोटोग्राफी प्रतियोगिता आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों को शुरू करने की भी तैयारी की जा रही है.

Tags: International Day of Yoga, International Yoga Day, Yoga



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments