Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeSportsअंतिन चरण में पहुंचा UEFA चैंपियंस लीग, इन टीमों के बीच होगा...

अंतिन चरण में पहुंचा UEFA चैंपियंस लीग, इन टीमों के बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला


Image Source : GETTY
UEFA Champions League 2023

UEFA Champions League 2023: यूईएफए चैंपियंस लीग सेमीफाइनल चरण में पहुंच गई है, जहां दो इटेलियन टीमें – मिलान और इंटर मिलान एक-दूसरे का सामना करेंगी, जबकि एक स्पेनिश क्लब, रियल मैड्रिड और एक इंग्लिश क्लब, मैनचेस्टर सिटी, अपने-अपने सेमीफाइनल में एक-दूसरे का सामना करेंगी। मिलान और इंटर मिलान अपना पहला लेग मैच 11 मई को खेलेंगे, जबकि उनका दूसरा मैच 17 मई को खेला जाएगा। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी अपना पहला सेमीफाइनल लेग मैच 10 मई को खेलेंगे। जबकि उनका दूसरा मैच 18 मई को होगा।

ईएल मैड्रिड और एसी मिलान क्रमशः चेल्सी और नेपोली को हराकर चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। रोड्रिगो के दो गोलों की मदद से स्टैमफोर्ड ब्रिज में लॉस ब्लैंकोस ने 2-0 से जीत हासिल की, जबकि रॉसनेरी ने 1-1 की बराबरी पर रहते हुए अपने सीरी ए प्रतिद्वंद्वियों को 2-1 से हरा दिया और अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया।

कब और कितने बजे होंगे मैच

लेग – 1

  • रियल मैड्रिड बनाम मैनचेस्टर सिटी – 10 मई समयानुसार देर रात 12.30 बजे 
  • मिलान बनाम इंटर मिलान – 11 मई भारतीय समयानुसार देर रात 12.30 बजे 

लेग – 2

  • मिलान बनाम इंटर मिलान – 17 मई भारतीय समयानुसार देर रात 12.30 बजे 
  • रियल मैड्रिड बनाम मैनचेस्टर सिटी – 18 मई समयानुसार देर रात 12.30 बजे 

जानें कहां देख सकेंगे मैच

UEFA चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल मैच का का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी (तमिल और तेलुगु) पर होगा। वहीं मोबाइल पर इन मैचों को SonyLiv, JioTV पर लाइव स्ट्रीम कर देखा जा सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments