
[ad_1]

कुलदीप यादव
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव और अंपायर के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली। दरअसल कुलदीप अंपायर के एक फैसले से नाराज हो गए जिसके बाद उन्होंने दोनों काफी देर तक बातचीत करते हुए दिखे। इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अंपायर के ऊपर गुस्से से आग बबूला हुए कुलदीप यादव
दरअसल जब गुजरात की टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी उस वक्त पारी का सातवां ओवर कुलदीप यादव डालने के लिए आए। ओवर की पहली ही गेंद पर साई सुदर्शन ने लेग साइड की तरफ फ्लिक करने की कोशिश की। लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए और गेंद सीधे उनके पैड्स पर जाकर लगी। इसको देखकर कुलदीप यादव ने जोरदार अपील की। लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया और नॉटआउट दिया। अंपायर के इस फैसले से वो काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने कप्तान अक्षर पटेल को रिव्यू लेने के लिए मनाया। रिव्यू देखकर पता चला कि गेंद स्टंप्स के कुछ हिस्से में ही लग रही थी, जिस वजह ये फैसला अम्पायर्स कॉल रहा। बड़े स्क्रीन पर नॉट आउट का फैसला आने के बाद भी कुलदीप काफी नाराज नजर आए। उनके गुस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
केएल राहुल ने इस मैच में खेली शानदार शतकीय पारी
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। DC के कप्तान अक्षर पटेल ने रणनीति में बदलाव करते हुए केएल राहुल को ओपनिंग के लिए भेजा। उन्होंने अपने कप्तान के इस फैंसले को साबित करके दिखाया। राहुल ने 65 गेंद में चार छक्कों और 14 चौकों से नाबाद 112 रन की पारी खेली। उन्होंने अभिषेक पोरेल (30) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 90 और कप्तान अक्षर पटेल (25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। उनकी इसी पारी के बदौलत दिल्ली की टीम गुजरात के सामने 200 रनों का टारगेट रखने में कामयाब रही। गुजरात की ओर से अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट लिए।
यह भी पढ़ें
सूर्या, संजू और गिल एक साथ हुए पीछे, केएल राहुल ने शतक जड़कर किया ऐतिहासिक कारनामा
LSG के खिलाफ मैच से पहले SRH को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ कोविड का शिकार
[ad_2]
Source link