ऐप पर पढ़ें
Samsung Galaxy S23 FE का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने गलती से इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट को लीक कर दिया है। सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग अर्जेन्टीना की वेबसाइट पर लाइव Galaxy Buds FE के सपोर्ट पेज पर गैलेक्सी S23 FE, बड्स FE और Tab S9 FE लिस्ट हुए थे। इनमें S23 FE की एक इमेज में फोन स्क्रीन पर 4 अक्टूबर लिखा दिख रहा था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन 4 अक्टूबर को मार्केट में एंट्री कर सकता है।
सैमसंग पहले भी अपकमिंग डिवाइसेज की मार्केटिंग इमेज में लॉन्च डेट को लीक कर चुका है। सैमसंग ने इस फोन के इंडिया लॉन्च को भी टीज कर दिया है। इस अपकमिंग फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है। हाल में इस फोन को गूगल प्ले कंसोल पर भी देखा गया था। इस लिस्टिंग में फोन के स्नैपड्रैगन और Exynos प्रोसेसर को कन्फर्म किया गया था।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले पंच-होल कटआउट के साथ आएगा। कंपनी इस फोन को 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मार्केट के अनुसार स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 और Exynos 2200 चिपसेट दिया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलेगा। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा। फ्रंट कैमरे की बात करूं तो यह 10 मेगापिक्सल का हो सकता है। यह फोन 4500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।
iPhone 14 पर 30 हजार की छूट, रियलमी और ओप्पो के महंगे फोन भी हुए सस्ते
यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करेगा। फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी देने वाली है। यह फोन चार कलर ऑप्शन- डार्क पर्पल, ब्लैक, वाइट और लाइट ग्रीन में आ सकता है।