परमजीत कुमार/देवघर. अक्टूबर का महीना शनिवार से शुरू होने वाला है. इस महीने में कई ग्रह गोचर भी करने वाले हैं. इसका सीधा असर 12 राशियों पर पड़ने वाला है. किसी राशि वाले के ऊपर सकारात्मक, तो किसी राशि वाले के ऊपर नकारात्मक असर पड़ेगा. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित किशन मुद्गल से जानते हैं कि अक्टूबर का महीना 12 राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है?
ज्योतिषाचार्य पंडित किशन मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि अक्टूबर का महीना कई राशियों के लिए शुभ साबित होगा. दरअसल कई राशि वालों के लिए जो समय खराब चल रहा था, वह अक्टूबर में सुधरने का योग है. यह महीना मेष, कर्क, सिंह, कन्या, तुला कुंभ और मीन के लिए मिला-जुला रहने वाला है. जबकि वृषभ, मिथुन, वृश्चिक, धनु और मकर राशि वालों की किस्मत चमकेगी.
ऐसा रहेगा अक्टूबर का महीना
मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना मिला जुला रहने वाला है. माह के पूर्वार्द्ध में रोजगार की कमी आएगी. इससे मन काफी परेशान रहने वाला है. यदि आप व्यापार करते हैं तो धन लेने देने में सतर्कता बरतें, वरना धन हानि भी हो सकती है. कोई भी काम सोच समझकर करें वरना असफलता मिलेगी. जबकि महीने का उत्तरार्द्ध अच्छा रहने वाला है. नौकरी बदलने के लिए समय अनुकूल रहने वाला है. सेहत भी अच्छा रहेगी है. हालांकि अपने खानपान को लेकर संयम बरतें.
उपाय: दुर्गा स्तोत्र का पाठ करें.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना उत्सव से भरा रहेगा. महीने का पूर्वार्द्ध और उत्तरार्द्ध दोनों सकारात्मक रहने वाला है. इस महीने जो भी काम करेंगे उसमें सफलता ही हासिल होगी. बड़ी सफलता का भी योग है. कार्य को सफल बनाने के लिए माता-पिता और मित्रों का भरपूर सहयोग मिलने वाला है. इसके साथ ही आप इस महीने में आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे. किसी से अगर वाद विवाद चल रहा है तो वह समाप्त हो जाएगा. अगर आप वेबसाइट से जुड़े हैं तो इस महीने आपका व्यवसाय उच्च पायदान पर रहने वाला है. इस दौरान धन लाभ ही होगा. व्यापार के लिए आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. यह यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहने वाली है.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना बेहद सकारात्मक रहने वाला है. महीने के पूर्वार्द्ध और उत्तरार्ध में करियर व कारोबार में उन्नति प्रदान होगी. अगर आप कई सालों से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए सफल साबित होने वाला है. अगर आप इस महीने भूमि भवन या फिर कोई फ्लैट खरीदना चाहते हैं, तो समय बिल्कुल अनुकूल रहने वाला है. इस सौदे में आपका लाभ ही लाभ होगा. अगर आप नौकरी करते हैं, तो कार्यक्षेत्र में मान सम्मान बढ़ेगा. आपके सीनियर आपके काम के चलते आपकी प्रशंसा खूब करेंगे. सेहत की दृष्टिकोण से भी यह महीना के लिए उत्तम रहने वाला है.
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना मिला-जुला रहने वाला है. कभी आप पर सकारात्मक, तो कभी नकारात्मक असर रहेगा. आपके सोच हुए सभी कार्य आसानी से पूरे नहीं होंगे. सफलता के लिए आपको भागदौड़ ज्यादा करनी पड़ सकती है. महीने के पूर्वार्द्ध में घर परिवार में किसी सदस्य से वाद विवाद होने का योग्य है. इसके चलते मन भी काफी परेशान रहेगा. साथ ही व्यवसाय में धन हानि हो सकती है. कर्क राशि जातक वालों के लिए चोट चपेट की भी संभावनाएं हैं, लिहाजा वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. जबकि महीने के उत्तरार्द्ध में सब सही हो जाएगा. सेहत अच्छी रखने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान रखें.
उपाय: माता दुर्गा की पूजा करें. नवरात्रि में लाल चुनरी अर्पण करें.
सिंह राशि : इस राशि की जातकों के लिए अक्टूबर का महीना मिला-जुला रहने वाला है. महीने के पूर्वार्द्ध में आलस आपका नुकसान पहुंचा सकता है. सोचे हुए काम को किसी हाल में पूरा कर लें. पहला काम छोड़कर दूसरा शुरू किया, तो नुकसान हो सकता है. महीने के शुरुआत में ही आपका भाई-बहन माता-पिता से वाद विवाद हो सकता है. वाणी पर संयम रखें. अगर आप व्यापार से जुड़े हुए हैं, तो आपका शत्रु आप पर हावी हो सकता है, लिहाजा सचेत रहे. हालांकि महीने के उत्तरार्द्ध में समय कुछ अच्छा रहने वाला है. जीवन के कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपके साथ रहने वाला है. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहेगा.
उपाय: सोमवार के दिन भगवान शिव पर जलाअभिषेक कर राम नाम लिख बेलपत्र अर्पण करें.
कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना मिला-जुला रहने वाला है. आय से ज्यादा खर्च होगा और मन काफी परेशान रहेगा. खर्च ज्यादा होने से घर का बजट भी बिगाड़ सकता है, इसीलिए सोच समझकर खर्च करें. कार्य के सिलसिले में सोच समझकर फैसला लें. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह महीना अच्छा नहीं रहने वाला है. सीनियर से आपका वाद विवाद हो सकता है. नौकरी बदलने का मन करेगा, लेकिन यह फैसला सोच समझ कर और किसी से सुझाव लेकर करें. करियर और कारोबार के संबंध में आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. यह यात्रा आपके लिए काफी थकावट भारी रहेगी. सेहत भी अच्छी नहीं रहने वाली है.
उपाय: घर में बनी पहली रोटी गाय को खिलाएं.
तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना मिला-जुला रहने वाला है. विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं, लिहाजा विरोधियों से हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है. अगर आप पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, तो पार्टनर पर ज्यादा भरोसा न करें. वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऑफिस में सीनियर का सहयोग कम मिलने से थोड़ी मन में परेशानी रह सकती है. कारोबार में इस महीना थोड़ी सी मंदी होने वाली है. किसी को भी उधार पैसा देने से बचें नहीं, तो वह पैसा फंस सकता है. व्यापार में कोई बड़ी रकम निवेश बिल्कुल भी ना करें. समय बिल्कुल अनुकूल नहीं है. महीने का उत्तरार्द्ध कुछ अच्छा रहने वाला है.
उपाय: भगवान विष्णु की पूजा कर केसर का तिलक लगाएं.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना काफी सकारात्मक रहने वाला है. करियर और कारोबार में सफलता हासिल होगी. नौकरीपेशा लोगों को मनचाही पोस्टिंग मिलने का योग है. ऑफिस में सीनियर आपके काम की प्रशंसा करेंगे. कारोबार के चलते आपको लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यात्रा काफी लाभप्रद रहने वाली है. बीते कुछ दिनों से अगर आप लंबी बीमारी से जूझ रहे हैं या फिर शारीरिक और मानसिक कष्ट हो रहा है, तो यह समाप्त हो जाएगा. घर में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. आध्यात्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी. पत्नी के साथ आध्यात्मिक यात्रा पर जा सकते हैं.
धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना काफी मेहनत भर रह सकता है. इस महीने हर काम में मेहनत के बदौलत ही सफलता हासिल होगी. घर और घर के बाहर दोनों जगह मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए अतिरिक्त आय के स्रोत बनेंगे. अक्टूबर के महीने में हर चीज को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखेंगे. अगर कोई समस्या पिछले दिनों से चलती आ रही है, तो वह समाप्त हो जाएगी. कोर्ट कचहरी में कोई विवाद चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में आने वाला है. लव पार्टनर के साथ आप खुशी का पल बिताने वाले हैं. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए अक्टूबर का महीना शुभ रहने वाला है. कोई भी काम शुरू करने में संकोच बिल्कुल भी ना करें. हर काम में सफलता का योग है. नौकरीपेशा लोग सीनियर और जूनियर के साथ तालमेल बिठाकर काम करेंगे, तो सफल रहेंगे. व्यापार में आप अपनी वाणी और सूझबूझ के कारण मनचाहा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. धन वर्षा का भी योग है. व्यापार में अगर आप निवेश की सोच रहे हैं तो समय बिल्कुल अनुकूल है. इस महीने आप अपना व्यापार विस्तार कर सकते हैं.अगर आप राजनीति से जुड़े हैं तो कोई आपको बड़ा पद मिल सकता है. समाज में भी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. हालांकि महीने के उत्तरार्द्ध में आप अपने गुस्से पर काबू रखें. अक्टूबर सेहत के दृष्टिकोण से शुभ रहने वाला है.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों के लिए अक्टूबर का महीना मिला-जुला रहने वाला है. उतार-चढ़ाव के साथ महीने की शुरुआत होगी. बने हुए काम बिगड़ते हुए नजर आएंगे. जल्दबाजी नुकसान पहुंचा सकती है, इसीलिए कोई भी काम करने से पहले सोच विचार जरूर कर लें. जल्दबाजी और शॉर्टकट का रास्ता अपनाने पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है. करियर और कारोबार के चलते आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा थकावट भरी रहने वाली है. सेहत के दृष्टिकोण से भी आपका यह महीना शुभ नहीं रहेगा. कोई पुरानी बीमारी वापस आ सकती है. बुखार सर्दी जुकाम आदि आपको अपनी चपेट में ले सकता है, इसलिए खानपान पर विशेष ध्यान दें.
उपाय: शनिवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करें.
मीन राशि: आपके लिए अक्टूबर का महीना भी मिला-जुला रहने वाला है. मीन राशि जातक वालों के लिए पहले से ही समय नकारात्मक चल रहा है. यह महीना भी नकारात्मक वाला ही रहेगा. सफलता पाने के लिए अभी आपके इंतजार करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा जातकों पर काम का दबाव रहने वाला है. इसके चलते काफी तनाव में रहेंगे. विरोधी आप पर हावी हो सकता है. छोटी-छोटी बातों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें, वरना वाद विवाद हो सकता है. छात्रों का भी पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. कोई भी काम करने से पहले भीतर से आत्मविश्वास और ऊर्जा की कमी महसूस होगी. मीन राशि वाले चोट चपेट की भी संभावनाएं हैं, वाहन तेजी से ना चलाएं. आय से ज्यादा खर्च होने के चलते घर का बजट गड़बड़ा भी सकता है. इसीलिए खर्च सोच समझकर करें. सेहत भी आपका अच्छा नहीं रहने वाला है. अक्टूबर में पेट से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है.
उपाय: मंगल और शनिवार हनुमान जी की पूजा करें. ( नोट: यहां दी गई जानकारी मान्यता पर आधारित है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता.)
.
Tags: Astrology, Horoscope Today, Varshik Rashifal, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 18:49 IST