अगर आपकी फैमिली में या फिर फ्रेंड सर्कल में किसी का बर्थडे अक्टूबर में आता है तो उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए आप उन्हें कुछ शानदार विशेज भेज सकते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से ही एक हैं, जो किसी के जन्मदिन पर अलग बर्थडे मैसेज करना पसंद करते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार बर्थडे मैसेज।
खुशी-खुशी बिते हर दिन,
सुहानी हर रात हो,
कदम पड़े जिस तरफ भी आपके,
वहां फूलों भरी बरसात हो।
जन्मदिन की बधाइयां।
दुआ करते हैं आपके लिए हम हर पल,
हर दिन आपके लिए लाए हसीन पल,
हो खूबसूरत आपका ये जन्मदिन आपकी तरह,
खुशियों का लगे मेला आपके जीवन में हर पल।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
इतनी सी मेरी दुआ कबूल हो जाये,
की तेरी हर दुआ कबूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों खुशियां,
और जो तुम चाहों रब से,
वो पल भर में मंजूर हो जाये।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
जरूर तूमको किसी ने दिल से पुकारा होगा,
एक बार तो चांद ने कभी तुमको निहारा होगा,
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,
खुदा ने जब जमीन पर तुमको उतारा होगा।
जन्मदिन की शुभकामनाएं
हमारी तो दुआ है, कोई गिला नहीं है।
वो गुलाब जो आज तक खिला नहीं है।
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आज तक कभी किसी को मिला नहीं है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको.
जन्मदिन मुबारक हो।
फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,
झरनों सा तराना आपकी आवाज में रहे,
आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनाएं हैं,
आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
आपका जन्म दिन हैं खास
क्योंकि आप होते हैं सबके दिल के पास और
आज पूरी हो आपकी हर आस
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
Birthday Wishes For Mom: मम्मी को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये मैसेज, दिल छू जाएगी एक-एक लाइन