Home National अखिलेश जिम्मेदारी समझते होंगे, कहां कोरोना से मुश्किल; पढ़िए आज शाम की टॉप-5 खबरें

अखिलेश जिम्मेदारी समझते होंगे, कहां कोरोना से मुश्किल; पढ़िए आज शाम की टॉप-5 खबरें

0
अखिलेश जिम्मेदारी समझते होंगे, कहां कोरोना से मुश्किल; पढ़िए आज शाम की टॉप-5 खबरें

[ad_1]

आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में कौन-कौन से दल शामिल होंगे इस पर तस्वीर अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। खास तौर पर उत्तर प्रदेश में सुई सपा-बसपा को लेकर अटक रही है। इस बीच कांग्रेस का बयान आया है। वहीं, अमेरिका ने पाकिस्तान, चीन और उत्तर कोरिया को खास चिंता वाले देशों की लिस्ट में डाल दिया है। उधर, मीडिया रिपोर्ट है कि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एएनआई के अनुसार, वह अपने आवास पर क्वारंटाइन हैं। पढ़िए आज शाम की पांच बड़ी खबरें…

अखिलेश जिम्मेदारी समझते होंगे; बसपा को शामिल करने के पक्ष में कांग्रेस

आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन में कौन-कौन से दल शामिल होंगे इस पर तस्वीर अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। खास तौर पर उत्तर प्रदेश में सुई सपा-बसपा को लेकर अटक रही है। इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। यूपी के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि हम भाजपा के विरोध में सपा, बसपा और सभी को साथ लाने की कोशिश में हैं। इस देश के संविधान और लोकतंत्र को जो बचाना चाहते हैं, उन्हें साथ लेकर चलना INDIA के सभी घटक दलों की है। यह अकेले कांग्रेस का काम नहीं हैं। मुझे विश्वास है कि अखिलेश यादव भी अपनी जिम्मेदारी को समझते होंगे। 

यहां पढ़ें पूरी खबर

चीन पर US की टेढ़ी नजर, टेंशन वाली लिस्ट में डाला; क्या है मामला

अमेरिका ने पाकिस्तान, चीन और उत्तर कोरिया को खास चिंता वाले देशों की लिस्ट में डाल दिया है। अमेरिका का कहना है कि इन देशों में धार्मिक स्वतंत्रता का काफी ज्यादा उल्लंघन हो रहा है। इनके अलावा, क्यूबा, इरिट्रिया, ईरान, निकारागुआ, रूस, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान और म्यांमार भी इस लिस्ट में रखे गए हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसका ऐलान किया। ब्लिंकेन ने कहा कि 1998 में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम पारित करने और उसे लागू करने के बाद से धर्म या विश्वास की स्वतंत्रता को आगे बढ़ाना अमेरिकी विदेश नीति का प्रमुख उद्देश्य रहा है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

मालदीव विवाद पर भी एक मत नहीं विपक्ष, पीएम के पक्ष में उतरे शरद पवार

मालदीव के मंत्री की पीएम मोदी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद दोनों देशों में जारी तनातनी को लेकर विपक्ष के नेताओं ने भी अपने विचार जाहिर किए हैं। एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर ही तंज सकते हुए कह दिया कि प्रधानमंत्री इमोशनल फोबिया क्रिएट कर देते हैं। उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी हर बात को निजी तौर पर ले रहे हैं। हमें पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखने की जरूरत है और समय के हिसाब से काम करने की जरूरत है। 

यहां पढ़ें पूरी खबर

डरा रहा कोरोना, कर्नाटक के राज्यपाल संक्रमित; अनिवार्य हुई टेस्टिंग

कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 ने देश में एक बार फिर महामारी को दस्तक दे दी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देश में सोमवार तक 12 राज्यों से कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट JN.1 के कुल 819 मामले दर्ज किए जा चुके थे। मंगलवार को मुंबई से 19 संक्रमित लोगों में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। देश में हालात लगातार बिगड़ने लगे हैं। उधर, मीडिया रिपोर्ट है कि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एएनआई के अनुसार, वह अपने आवास पर क्वारंटाइन हैं। लगातार बिगड़ते हालात के बाद सरकार ने श्वसन और इन्फ्लूएंजा बीमारी वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्टिंग को अनिवार्य कर दिया है।

यहां पढ़ें पूरी खबर

पिच पर किचकिच को लेकर पर गावस्कर ने लिए मजे, रोहित असंभव बात…

केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर 3 जनवरी से इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था। यह टेस्ट मैच दो दिन से भी कम के समय में खत्म हो गया था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में फेंकी गई गेंदों के लिहाज से पूरा हुआ यह सबसे छोटा टेस्ट मैच था। न्यूलैंड्स की पिच को लेकर काफी किचकिच भी हुई थी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कहा था कि उन्हें या उनकी टीम को ऐसी पिचों पर खेलने से कोई परहेज नहीं, बशर्ते इंडिया दौरे पर आई टीमें टर्निंग ट्रैक को लेकर शिकायत ना किया करें। इस पर सुनील गावस्कर ने मजे लिए हैं। 

यहां पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]

Source link