Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeNationalअखिलेश, नीतीश, राहुल और केजरीवाल; सीटें तक तय नहीं और INDIA में...

अखिलेश, नीतीश, राहुल और केजरीवाल; सीटें तक तय नहीं और INDIA में PM पद के आ गए 5 चेहरे


ऐप पर पढ़ें

आगामी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक मुंबई में INDIA गठबंधन की तीसरी और अहम बैठक होनी है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में गठबंधन के लोगो और झंडे के अलावा सीटों पर भी सहमति बन सकती है। लेकिन, बैठक से पहले ही गठबंधन में आपसी रार सामने आने लगी है। बैठक अभी हुई ही नहीं, विपक्षी दल पांच खेमें बंटते दिख रहे हैं। मुंबई में होने वाली बैठक से पहले INDIA में पीएम पद के लिए पांच चेहरे सामने आ गए हैं। सपा ने अखिलेश, कांग्रेस ने राहुल गांधी, जेडीयू ने नीतीश, शिवसेना ने उद्धव और आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल का नाम आगे बढ़ाया है। 

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी गठबंधन वाली एनडीए के सामने इस बार 26 विपक्षी दलों ने INDIA नाम से अलांयस खड़ा किया है। INDIA की अब तक दो बैठकें हो चुकी हैं। पहले पटना और फिर बेंगलुरु। सभी विपक्षी दल यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस बार बीजेपी को चुनाव में तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेकिन, तमाम दावों के बीच INDIA अलायंस पांच खेमे में बंटता दिख रहा है। पांच दलों के नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टी के चेहरों को पीएम पद के लिए सटीक और सही उम्मीदवार बताया है।

समाजवादी पार्टी की नेता जूही सिंह ने अखिलेश यादव को पीएम का दावेदार बता दिया है। इसके अलावा प्रियंका चतुर्वेदी ने उद्धव ठाकरे की पैरोकारी की है। आप ने अरविंद केजरीवाल का नाम आगे किया है तो कांग्रेस पार्टी पहले ही राहुल गांधी को पीएम पद के लिए सही चेहरा बता चुकी है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि कांग्रेस की नजर में राहुल गांधी से बेहतर और कोई पीएम कैंडिडेट नहीं हो सकता। इस बीच जेडीयू का मानना है कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी के खिलाफ सही कैंडिडेट हो सकते हैं। कुल मिलाकर इस तरह अब तक 5 पीएम दावेदार सामने आ चुके हैं।

पीएम उम्मीदवारी पर आप का यू-टर्न

एक तरफ उद्धव गुट की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया था कि उनकी नजर में और पार्टी की तरफ से उद्धव ठाकरे ही पीएम पद के लिए सही उम्मीदवार हैं। इस बयान के कुछ घंटे बाद ही पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं। यह फैसला विपक्षी गठबंधन बैठक में लेगा। हमारा मकसद देश को बचाना है। 

उद्धव ठाकरे का भाजपा पर हमला

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई में विपक्षी दल इंडिया की बैठक से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन के पास पीएम मोदी के अलावा प्रधानमंत्री के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं है।

विपक्षी खेमे के पांच उम्मीदवारों पर क्या बोले उद्धव

INDIA गठबंधन में अलग-अलग विचारधारा वाली पार्टियों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में, ठाकरे ने कहा, “हमारे पास पीएम के चेहरे के लिए कई विकल्प हैं, लेकिन एनडीए के पास और कौन है?” उन्होंने कहा, “आपने देखा कि कर्नाटक में क्या हुआ? उन्हें बजरंग बली को लाना था लेकिन देवता ने भी उन्हें आशीर्वाद नहीं दिया। तो सवाल यह है कि कौन बनेगा…”

ब्रिटिश शासन से तुलना

उद्धव ने बीजेपी के शासनकाल की तुलना ब्रिटिश राज से भी की. उन्होंने कहा, “अंग्रेजों ने भी विकास कार्य किया, लेकिन अगर हम पूरी ताकत से उन्हें नहीं भगाते तो हमें आजादी नहीं मिलती। हम विकास चाहते हैं लेकिन आजादी भी चाहते हैं।” इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार भी मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments