Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeNationalअखिलेश ने पार्टी नेता से राहुल के खिलाफ विवादित टिप्‍पणी हटवाई, तेवर...

अखिलेश ने पार्टी नेता से राहुल के खिलाफ विवादित टिप्‍पणी हटवाई, तेवर किए नरम; सपा-कांग्रेस में सुलह के आसार 


ऐप पर पढ़ें

Chances of reconciliation between SP-Congress: मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सपा- कांग्रेस के बीच चल रही तल्खी के बीच अब सुलह के आसार भी बनने लगे हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव मुलाकात कर बिगड़ी बात को संभालने का काम करेंगे। अखिलेश ने भी अपने तेवर नर्म कर लिए और कहा कि गठबंधन में कोई गांठ नहीं है। अगर कांग्रेस को जरूरत होगी तो हम जरूर गठबंधन करेंगे। अखिलेश यादव ने अपने लोगों को हिदायत दी कि कांग्रेस नेताओं पर कोई अनर्गल टिप्पणी न करें। यही नहीं उन्‍होंने पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आईपी सिंह द्वारा सोशल मीडिया में राहुल गांधी पर की गई विवादास्‍पद टिप्‍पणी को हटवाया भी। 

अखिलेश ने शनिवार को हरदोई में कहा कि सपा ने भाजपा को हराने के लिए पहले भी कांग्रेस का साथ दिया है। अगर किसी प्वाइंट पर लगे कि सपा की जरूरत है तो हम साथ देंगे बस कांग्रेस को अपना वायदा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता का मैसेज आया है, हम बीजेपी को हराना चाहते हैं। कांग्रेस चाहेगी तो गठबंधन रहेगा। राहुल गांधी ने बात करने के लिए मैसेज कराया है, गठबंधन पर अब बात खुद राहुल करेंगे। मैं जोड़ना चाहूंगा कि एमपी में गठबंधन नहीं करना था, हमें बुलाया ही क्यों गया था? इसका जवाब चाहिए।

कमलनाथ छुटभैये नेता रामगोपाल

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ द्वारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी का जवाब रामगोपाल यादव ने दिया है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने शनिवार को पत्रकारों के सवालों पर यह बातें कहीं। राम गोपाल से पूछा गया कि कांग्रेस के नेता, सपा के लिए अनर्गल बातें बोल रहे हैं, कमलनाथ ने भी अखिलेश यादव के बारे में कहा है। इस पर राम गोपाल ने कहा, रहने दो यार, हमें इस पर कुछ नहीं कहना है। छुटभैये नेता हैं ये।

आईपी सिंह की विवादित टिप्पणी को हटवाया

सपा अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के नेता आईपी सिंह को निर्देश देकर सोशल मीडिया से अपनी राहुल गांधी पर की गए विवादित पोस्ट हटाने को कहा। माना जा रहा है कि कांग्रेस के बड़े नेता ने राहुल गांधी के कहने पर अखिलेश को फोन कर गठबंधन की जरूरत और भाजपा को हराने की बात कही।

बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष बोले-निजी हित के लिए है इंडिया गठबंधन 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन वैचारिक रूप से जनता के हित से जुड़ा नहीं है। यह निजी हित व परिवार के लिए है। प्रदेश की जनता सब जानती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments