Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeNational'अखिलेश यादव भावी प्रधानमंत्री', चिराग पासवान का तंज- INDIA गठबंधन में एक...

‘अखिलेश यादव भावी प्रधानमंत्री’, चिराग पासवान का तंज- INDIA गठबंधन में एक अनार सौ बीमार


हाइलाइट्स

‘अखिलेश भावी पीएम’ पोस्टर पर इंडिया अलायंस में सियासत.
तेजस्वी यादव की भविष्यवाणी पर बिहार चिराग पासवान का तंज.
INDIA गठबंधन में एक अनार सौ बीमार वाली हालत-चिराग.

पटना. पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है. माना जा रहा है कि आने वाला चुनाव परिणाम लोकसभा चुनाव का ट्रेंड सेट कर सकता है. यही वजह है कि इन राज्यों के चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक रखी है. लेकिन, इसी बीच उतर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के दफ़्तर के बाहर अखिलेश यादव के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर दिखाने के बाद सियासत गर्म हो गई है. जिसके बाद एनडीए गठबंधन के नेताओं ने INDIA गठबंधन पर पलटवार किया है. इसको लेकर लोजपा (आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल, पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर तेजस्वी यादव से जब सवाल पूछा गया तब उन्होंने यह दावा किया था कि सभी राज्यों में बीजेपी की हार होगी. तेजस्वी के इसी बयान के बाद चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को पता है चुनाव परिणाम क्या होगा, लेकिन वो यह कभी नहीं कहेंगे कि बीजेपी जीतेगी. तेजस्वी यादव एनडीए के विरोधी हैं वो तो दावे करेंगे ही, लेकिन जनता किसका साथ देती है यह तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे. लेकिन, हमें विश्वास है कि पांचों राज्यों में एनडीए की भारी मतों से जीत होगी.

चिराग़ पासवान कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहते हैं कि केवल एक दो सीट के लिए जिस तरीके से कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नीचा दिखाने की कोशिश की है. उनके उतर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, इससे यही लगता है कि INDIA गठबंधन में  वर्चस्व की लड़ाई है. हर घटक दल INDIA गठबंधन में एक दूसरे के सिर पर पांव रखकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. राज्यों में गठबंधन नहीं बन रहे और ये लोग राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

चिराग ने एक बार फिर से भविष्यवाणी कर दी है कि यह गठबंधन चुनाव आते-आते तक भानुमति के कुनबे की तरह बिखर जाएगी. बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव के समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री उम्मीदवार के पोस्टर चिपकाए जाने पर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सब की इच्छा होती है. सब पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता और पार्टी को लेकर उत्साहित रहते हैं, दिस इज नॉट द इश्यू. यह कोई इश्यू नहीं है. हमही को कभी कृष्ण- अर्जुन बना देता है, इसका कोई मतलब है क्या?

Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Akhilesh yadav, Bihar politics, Chirag Paswan, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, RJD leader Tejaswi Yadav, लोकसभा चुनाव राजनीति



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments