Home Life Style अगर आपकी कुंडली में है इन दो ग्रहों की युति… तो लव मैरिज की ओर बढ़ेगा मन!

अगर आपकी कुंडली में है इन दो ग्रहों की युति… तो लव मैरिज की ओर बढ़ेगा मन!

0
अगर आपकी कुंडली में है इन दो ग्रहों की युति… तो लव मैरिज की ओर बढ़ेगा मन!

[ad_1]

भरत तिवारी/जबलपुर: सनातन धर्म में विवाह के संबंध को सबसे महत्वपूर्ण एवं पवित्र माना गया है. साथ ही भारतीय संस्कृति में अधिकतर विवाह संबंधों से पहले वर-वधू की कुंडलियां देखी जाती हैं. अगर दोनों की कुंडलियों के ग्रह और गुण आपस में मेल खाते हैं तभी विवाह संबंध का मान्यता दी जाती है.

हालांकि, ऐसा अरेंज मैरिज के समय में ज्यादा देखा गया है. लेकिन, प्रेम विवाह में भी ग्रहों का बड़ा योगदान होता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो अगर किसी की कुंडली में खासकर ये दो ग्रह एक साथ बैठे हों तो उसका प्रेम विवाह होता है और सफल भी रहता है या फिर जातक का प्रेम विवाह की ओर मन बढ़ता है.

इन दो ग्रहों की युति से होते हैं प्रेम विवाह
ज्योतिषाचार्य राधा मोहन तिवारी के अनुसार, कई बार ऐसा देखा जाता है कि गलत साथी को चुन लेने के कारण जीवन में अनबन बनी रहती है या तो प्रेम विवाह होने के बाद भी साथी छोड़कर चला जाता है. इन सब का कारण आपकी कुंडली में ग्रहों की सही स्थिति नहीं होना रहता है. ऐसे में अगर आपकी कुंडली में चंद्र एवं शुक्र ग्रह की युति बन रही है तो आपके प्रेम विवाह होने की प्रबल संभावनाएं रहती हैं. शुक्र और चंद्र ग्रह अगर कुंडली में एक साथ बैठे हुए हैं तो प्रेमी के साथ ही आपके विवाह की संभावनाएं प्रबल रहती हैं.

महादशा में बन जाता है काम
ज्योतिषाचार्य ने बताया, शुक्र ग्रह प्रेम का कारक माना जाता है और इसी ग्रह के साथ ही एक व्यक्ति अपने विपरीत लिंग की ओर आकर्षित होता है. दूसरी तरह चंद्रमा मन का स्वामी माना जाता है. ऐसे में अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा-शुक्र ग्रह दोनों की युति बन रही है और दोनों की महादशा-अंतर्दशा है तो इन जातकों का मन प्रेम विवाह की ओर आगे बढ़ता है.

सप्तम भाव में चंद्र-शुक्र की युति शुभ
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, चंद्र-शुक्र की युति आपकी कुंडली में किसी भी भाव में हो तो आपका मन प्रेम विवाह की ओर बढ़ता है. खासतौर पर इन दोनों की युति कुंडली में सप्तम भाव में हो तो प्रेम विवाह के सबसे ज्यादा प्रबल योग बन जाते हैं. कुंडली में सातवें भाव को विवाह का भाव माना जाता है और ऐसे में चंद्र और शुक्र की युति सातवें भाव में बन रही है तो यह जातकों का मन प्रेम विवाह की ओर आगे बढ़ाती ही है. साथ ही प्रेम विवाह की संभावनाओं को भी प्रबल करती है.

Tags: Astrology, Jabalpur news, Local18, Love marriage, Valentine Day

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

[ad_2]

Source link