[ad_1]
Last Updated:
Guruvar Ke Upay : कुछ उपायों को श्रद्धा और नियमितता के साथ किया जाए तो जल्द ही विवाह से जुड़ी बाधाएं दूर हो सकती हैं और आपको मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है. ध्यान रखें, उपायों के साथ मन से सकारात्मक रहना और अच्छे …और पढ़ें
विवाह में हो रही देरी के उपाय
हाइलाइट्स
- गुरुवार को पीले कपड़े पहनें और हल्दी का दान करें.
- हल्दी वाले पानी से 11 गुरुवार स्नान करें.
- भगवान विष्णु को हल्दी अर्पित करें और तिलक लगाएं.
Guruvar Ke Upay : कई लड़कियों को विवाह के रास्ते में बार-बार रुकावटें आती हैं. कभी रिश्ता बनते-बनते टूट जाता है, तो कभी सालों इंतज़ार करने के बाद भी सुयोग्य वर नहीं मिल पाता. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तो यह सिर्फ संयोग नहीं बल्कि आपके ग्रहों की स्थिति का असर हो सकता है. ज्योतिष में गुरुवार को बृहस्पति ग्रह से जोड़ा गया है जो विवाह और वैवाहिक सुख का कारक माना जाता है. ऐसे में अगर शादी में बार-बार रुकावटें आ रही हों, तो गुरुवार के दिन कुछ आसान और प्रभावी उपाय अपनाकर आप अपने विवाह में आने वाली अड़चनों को दूर कर सकती हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनें, खासकर जब आप पूजा करें. खाने में भी इस दिन पीले रंग की चीज़ें जैसे खिचड़ी, बेसन से बनी चीजें या हल्दी वाला दूध शामिल करें. साथ ही किसी ब्राह्मण या विवाहित महिला को पीले वस्त्र और हल्दी दान करें. इससे शुभ फल जल्दी मिलते हैं.
गुरुवार को नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करें. इसे लगातार 11 गुरुवार तक दोहराएं. इस उपाय से विवाह में आ रही रुकावटें दूर हो सकती हैं और मनचाहा वर मिलने की संभावना बनती है.
3. भगवान विष्णु को चढ़ाएं हल्दी
गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करें और उन्हें हल्दी अर्पित करें. उसी हल्दी से अपने माथे पर तिलक लगाएं. यह प्रक्रिया भी 11 गुरुवार तक करें. यह उपाय आपके विवाह मार्ग को साफ कर सकता है.
गुरुवार को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की एक साथ पूजा करें. इस दिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें या सत्यनारायण व्रत रखें. इससे विवाह से जुड़ी हर परेशानी धीरे-धीरे दूर हो सकती है.
5. तुलसी को चढ़ाएं दूध मिला जल
गुरुवार को तुलसी के पौधे को जल चढ़ाएं जिसमें थोड़ा कच्चा दूध मिला हो. साथ ही घी का दीपक जलाएं और तुलसी की आरती करें. इस उपाय से विवाह का योग मजबूत होता है.
[ad_2]
Source link