ऐप पर पढ़ें
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने लगातार उन पर सोशल मीडिया के जरिए तंज कसने का सिलसिला जारी रखा है। एक के बाद वायरल हो रहे ऐसे वीडियो पर लाइक और कमेंट भी जमकर आ रहे हैं। ऐसे ही एक नए वीडियो में हसीन ने शमी को लेकर कहा कि अगर बेवफाओं के सिर पर सींग होते तो आज मेरा जानू बारहसिंगा होता। फिलहाल चर्चाओं में आए वायरल इस वीडियो पर भी लाइक, कमेंट का सिलसिला जारी है।
क्रिकेटर मोहम्मद शमी फिलहाल वक्त जहां विश्व कप में अपने खेल प्रदर्शन का लोहा मनवा रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी हसीन जहां उनको लेकर सोशल मीडिया पर बिफरी पड़ी हैं। आए दिन हसीन शमी को लेकर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर तंज कस रही हैं। गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर हसीन ने अपने एकाउंट से एक वीडियो को शेयर किया। वीडियो में सजी-धजी हसीन पति मोहम्मद शमी पर तंज कसते हुए उनकी तुलना बारहसिंगा से कर रही हैं। वीडियो की बैकग्राउंड में बज रहे संगीत के बीच हसीन कहती हैं कि अगर बेवफाओं के सिर पर सींग होते तो आज मेरा जानू बारहसिंगा होता। कुछ ही देर में वीडियो आम लोगों तक पहुंचा तो लाइक और कमेंट का सिलसिला भी शुरू हो गया। फिलहाल हर कोई इसको लेकर चर्चा करता नजर आ रहा है।
इधर हसीन कसती रहीं तंज, उधर शमी झटकते रहे विकेट
गुरुवार को विश्व में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला श्रीलंका के साथ रहा। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 357 रन का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम को दिया। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी श्रीलंका की टीम को ढेर करने में शमी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शमी ने पांच विकेट झटके। उनके प्रदर्शन से श्रीलंकाई टीम के छक्के छुड़ा दिए। गृह जनपद अमरोहा में उनके प्रशंसक टीवी स्क्रीन के आगे मैच से जुड़ा पल-पल का अपडेट लेते रहे। शमी की बेहतरीन खेल प्रदर्शन पर उनके स्थानीय प्रशंसक एवं परिजन भी खुश दिखाई दिए।