Thursday, March 20, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetअगर iPhone के भरे हुए स्टोरेज से हो गए हैं परेशान, तो...

अगर iPhone के भरे हुए स्टोरेज से हो गए हैं परेशान, तो इस तरीके से मिलेगा खूब स्पेस


Image Source : CANVA
“आईफोन स्टोरेज फुल” प्रोबल को कैसे करें सॉल्व?

iPhone Storage Problem : आईफोन के पीछे कई लोग दीवाने हैं। प्रीमियम ब्रांड एपल की तरफ से आने वाला यह स्मार्टफोन लोगों को बहुत पसंद आता है। लोग आईफोन लेने के लिए सालों तक पैसे भी जोड़ते हैं। जैसे-तैसे यूजर्स आईफोन तो ले लेते हैं, लेकिन फिर इसके साथ स्टोरेज की समस्या आने लगती है। अगर ज्यादा स्टोरेज का आईफोन लिया जाए तो उसकी कीमत बढ़ जाती है और कम स्टोरेज में परेशानी होती है। हां, आईफोन iCloud की सर्विस ऑफर करता है, लेकिन 5GB में क्या ही होता है? अगर आपके आईफोन की स्टोरेज भी फुल हो चुकी हैं तो यहां हम कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसकी सहायता से आप आईफोन में स्पेस बना सकते हैं। 

अपने स्टोरेज की करें जांच

अपने iPhone पर स्पेस बनाने के लिए पहला कदम अपने स्टोरेज की जांच करना है। ऐसा करने के लिए Settings > General > iPhone Storage पर जाएं। यहां, आपको आपको पता चलेगा कि कौन-सी ऐप्स सबसे अधिक जगह ले रही हैं।

फालतू ऐप्स हटाएं

अगर आपके iPhone पर ऐसे ऐप्स हैं, जिनका आप अब इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो उन्हें डिलीट कर देना स्टोरेज बनाने का एक आसान तरीका है। किसी ऐप को हटाने के लिए, अपनी होम स्क्रीन पर ऐप आइकन को तब तक दबाए रखें जब तक कि वह हिलना शुरू न कर दे, फिर ऐप को इंस्ट्रक्शन फॉलो करते हुए डिलीट कर दें। 

कैश और डेटा करें क्लीन

कुछ ऐप, जैसे सोशल मीडिया और वेब ब्राउजिंग ऐप, समय के साथ बहुत अधिक कैश और डेटा जमा कर लेती हैं। इस कैशे और डेटा को साफ करने से आपके iPhone में स्पेस मिल सकता है। इसके अलावा आप एप को “ऑफलोड” भी कर सकते हैं। इससे एप से जुड़ी फाइल और डॉक्यूमेंट सेव रहेंगे।

दूसरी जगह स्टोर करें डेटा

अगर आपके आईफोन का स्टोरेज फुल हुआ है तो अवश्य ही इसमें एक बड़ा रोल फोटो, वीडियो और फाइल का होगा। अगर ऐसा है तो आप अपने फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट को अपने लैपटॉप में सेव कर सकते हैं। इससे आपको आईफोन में काफी स्पेस मिल जायेगा। अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप गूगल ड्राइव पर अपनी फाइल्स को स्टोर कर सकते हैं। यहां आपको 15GB तक फ्री स्पेस मिल जाता है।





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments