Home National अगले तीन दिन बेहद काम आएंगे ये नंबर, हर परेशानी का मिलेगा हल! तुरंत कर लें नोट

अगले तीन दिन बेहद काम आएंगे ये नंबर, हर परेशानी का मिलेगा हल! तुरंत कर लें नोट

0
अगले तीन दिन बेहद काम आएंगे ये नंबर, हर परेशानी का मिलेगा हल! तुरंत कर लें नोट

[ad_1]

नई दिल्‍ली. यूं तो जी20 समिट का आयोजन 9 और 10 सितंबर को होना है लेकिन आज से ही विदेशी मेहमानों के भारत आने का सिलसिला शुरू हो गया है. दुनिया के 20 बड़े ताकतवर देशों के इस शिखर सम्‍मेलन को देखते हुए राजधानी में चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस तैनात है. स्‍वतंत्रता दिवस व गणतंत्रता दिवस परेड के दौरान की सुरक्षा से भी ज्‍यादा कड़े इंतजार राजधानी में इस सम्‍मेलन को लेकर किए गए हैं. नई दिल्‍ली जिले को छावनी में तबदील कर‍ दिया गया है. ऐसे में लोगों को परेशानी होना भी तय है, जिसे देखते हुए दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कुछ हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जो लोगों के काफी काम आने वाले हैं.

नई दिल्‍ली जिले में डीटीसी की बस सेवा पूरी तरह से बंद रहेंगी. हालांकि लोग अगर मेट्रो ट्रेन का प्रयोग कर अपने गंतव्‍यों तक जाना चाहते हैं तो उन्‍हें ज्‍यादा परेशानी नहीं होगी. दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्‍टेशन पर लोगों के निकास पर प्रतिबंध लगाया गया है. नई दिल्‍ली जिले के अन्‍य सभी स्‍टेशन नियमित रूप से काम करते रहेंगे. विदेशी मेहमानों की आवाजाही के दौरान कुछ मिनट तक उन्‍हें रोका जा सकता है.

यह भी पढ़ें:- G-20 Summit: PM मोदी जी-20 समिट में करेंगे ताबड़तोड़ 15 बैठकें, आज 3 देशों के राष्ट्राध्यक्षों संग द्वीपक्षीय वार्ता

एयरपोर्ट-रेलवे स्‍टेशन जा सकेंगे लोग
दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक इस बात के प्रयास किए गए हैं कि लोगों को जी20 समिट के चलते कम से कम दिक्‍कतें हो. यही वजह है कि एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशन जाने वाले लोगों को पुलिस ज्‍यादा परेशान नहीं करेगी. एयरपोर्ट जाने के लिए अगल से रूट निर्धारित किए गए हैं. नई दिल्‍ली और पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर भी कुछ निर्धारित रूट से पहुंचा जा सकता है.

आवश्‍यक सेवाएं नहीं होंगी बंद
नई दिल्‍ली जिले को छोड़कर अन्‍य सभी इलाकों में बाजार खुले रहेंगे. नई दिल्‍ली जिले में लोगों को दूध, फल, सब्‍जी, दवाइयां आदि उपलब्‍ध होने में दिक्‍कत ना आए, इसके इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक आवश्‍यक सेवाएं जारी रहेंगी. मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में यहां विशेष कॉरिडोर बनाकर भी लोगों को अस्‍पताल पहुंचाया जाएगा.

नोट कर लें ये हेल्‍पलाइन नंबर
जी20 समिट के दौरान दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से हेल्‍पलाइन नंबर मुहैया कराए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस की हेल्‍पलाइन 1095, 011-25844444, 6828400604 पर कॉल कर लोग किसी भी वक्‍त रास्‍तों के संबंध में मदद मांग सकते हैं. इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 8750871493 के माध्‍यम से भी यातायात पुलिस लोगों को मदद मुहैया कराएगी. ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक और एक्‍स पेज के माध्‍यम से भी लोग रास्‍तों के संबंध में अपडेट प्राप्‍त कर सकते हैं.

Tags: Delhi police, Delhi Traffic Advisory, G20 Summit

[ad_2]

Source link