
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
टेक कंपनी OnePlus अगले हफ्ते भारत में अपना बड़ा लॉन्च इवेंट Cloud 11 आयोजित करने वाली है, जिसमें इसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 5G के अलावा उससे सस्ता OnePlus 11R 5G भी लॉन्च किया जाएगा। इसी इवेंट में OnePlus Buds Pro 2 TWS इयरबड्स और अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च हो सकते हैं। अब सस्ते OnePlus 11R 5G का डिजाइन लीक हो गया है।
बीते दिनों कंपनी ने OnePlus 11R 5G का लॉन्च आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कन्फर्म जरूर कर दिया था लेकिन इस फोन का डिजाइन या स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए थे। वनप्लस के इस डिवाइस का डिजाइन लॉन्च से पहले ही लीक हो गया है, साथ ही इसकी संभावित कीमत भी सामने आई है। यह फोन OnePlus 10R 5G के सक्सेसर के तौर पर भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा।
सबसे पावरफुल OnePlus फोन पर 29,000 रुपये की छूट, चंद घंटे की डील
इस डिवाइस का रीब्रैंडेड वर्जन होगा नया फोन
टिप्सटर Ice Universe ने बताया है कि OnePlus Ace 2 का डिजाइन लीक हुआ है, जिसे भारतीय मार्केट में OnePlus 11R 5G के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसका डिजाइन लीक हुआ है और यह काफी हद तक चीन में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुए OnePlus 11 से मिलता-जुलता है। अगर OnePlus 11R 5G चाइनीज मार्केट में आने वाला OnePlus Ace 2 ही है तो इसके कुछ फीचर्स भी पता चले हैं।
ऐसा होगा नए OnePlus 11R 5G का डिजाइन
डिजाइन रेंडर्स से पता चला है कि OnePlus 11R 5G में रियर पैनल पर गोलाकार कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो इसके साइड पैनल से जुड़ा होगा। हालांकि, इसके कैमरा सेटअप में OnePlus 11 5G की तरह Hasselblad की ब्रैंडिंग नहीं मिलेगी। डिवाइस में अलर्ट स्लाइडर तो होगा लेकिन टेलीफोटो कैमरा सेंसर नहीं मिलेगा। इसे भारत में कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
सबसे पावरफुल प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता फोन होगा OnePlus 11 5G, इतनी होगी कीमत
इतनी होगी OnePlus 11R 5G फोन की कीमत
OnePlus 11R 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 35,000 रुपये के करीब हो सकती है। वहीं, 12GB+512GB स्टोरेज और 16GB+512GB स्टोरेज वाले वेरियंट्स की कीमत क्रम से 40,000 रुपये और 45,000 रुपये के आसपास हो सकती है। डिवाइस को कई कलर ऑप्शंस में उतारा जाएगा और यह Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है।
बाकी फीचर्स की बात करें तो OnePlus 11R 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ रेजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। इसमें 50MP मेन सेंसर के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस मिल सकता है। 16MP सेल्फी कैमरा वाले फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है।
[ad_2]
Source link