Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetअगले हफ्ते आ रही है Oppo Reno 10 सीरीज! ऐसे होंगे तीनों...

अगले हफ्ते आ रही है Oppo Reno 10 सीरीज! ऐसे होंगे तीनों नए स्मार्टफोन, क्या होगी कीमत?


ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो अपनी नई Reno 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में अगले हफ्ते 10 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। इस लाइनअप में तीन स्मार्टफोन मॉडल्स- Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro+ शामिल हैं। कंपनी ने Reno 9 सीरीज ना लॉन्च करते हुए पिछले साल आई Reno 8 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर अब Reno 10 सीरीज पेश करने का फैसला किया है। सभी नए ओप्पो फोन पावरफुल परफॉर्मेंस और कैमरा एक्सपीरियंस देने वाले हैं। 

Oppo Reno 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स को कंपनी की वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है, जहां से इनके की-स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। तीनों ही नए मॉडल्स में 3D कर्व्ड स्क्रीन वाला डिजाइन मिलेगा और सेल्फी कैमरा के लिए इनमें बीच में पंच-होल कटआउट मिलेगा। ये फोन पतले डिजाइन के साथ आएंगे और इनमें बैक पैनल पर पिल-शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। ये फोन 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे। 

Oppo के नए फोन में 67W फास्ट चार्जिंग और 8GB रैम, इसी हफ्ते होगा लॉन्च

ऐसे होंगे नए Oppo फोन्स के स्पेसिफिकेशंस

नए लाइनअप का सबसे पावरफुल मॉडल Reno 10 Pro+ 5G होगा, जिसमें 50MP Sony IMX890 मेन कैमरा OIS सपोर्ट और 64MP पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा। इस डिवाइस में MariSilicon X डेडिकेटेड चिप इमेज प्रोसेसिंग के लिए दिया जाएगा। Reno 10 Pro 5G में Pro+ 5G वाला ही मेन कैमरा मिलेगा और पेरीस्कोप लेंस की जगह 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो लेंस मिलेगा और इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिलेगा। नए फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G दोनों को ग्लॉसी पर्पल और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। इन डिवाइसेज को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा। इसके अलावा Reno 10 5G को आइस ब्लू और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिल सकता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो Oppo Reno 10 Pro+ 5G में Snapdragon 8 Gen 1+ प्रोसेसर दिया जाएगा, वहीं Reno 10 Pro में Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलेगा। 

Realme, Oppo और OnePlus का फोन करते हैं इस्तेमाल? फौरन बदल दें यह सेटिंग

फ्री में स्मार्टफोन जीतने का मौका मिलेगा

ओप्पो की ओर से 15 जुलाई तक एक कॉन्टेस्ट चलाया जा रहा है, जिसमें यूजर्स को Oppo Reno 10 Pro+ और Enco TWS इयरबड्स सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके बाद ही फोन को मार्केट में उतारा जा सकता है और फ्लिपकार्ट की ओर से इनपर खास डिस्काउंट्स का फायदा भी मिलने वाला है। नए फोन्स को प्रीमियम सेगमेंट में उतारा जाएगा और इनकी कीमत 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments