Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeBusinessअगले हफ्ते होगी बोनस शेयर की बरसात! ये 3 कंपनियां हो जाएंगी...

अगले हफ्ते होगी बोनस शेयर की बरसात! ये 3 कंपनियां हो जाएंगी Ex-Bonus; चेक करें रिकॉर्ड डेट


ऐप पर पढ़ें

Bonus Share Next Week: निवेशकों के लिए अगले हफ्ते पैसा बनाने के लिए कई मौके मिलेंगे। जहां एक तरफ दो कंपनियों का आईपीओ (IPO) ओपन हो रहा है। वही, दूसरी तरफ 3 कंपनियां स्टॉक मार्केट (Stock Market) में एक्स बोनस (Ex-Bonus Date) के रूप में ट्रेड करेंगी। आइए जानते हैं कि वों कंपनियां कौन-कौन सी हैं? और कहां कितना बोनस शेयर (Bonus Share) योग्य निवेशकों को मिलेगा? 

1- प्रिसिजन वायर एक्स-बोनस डेट (Precision Wires Ex-Bonus Date)

कंपनी की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा गया है कि योग्य निवेशकों को हर दो शेयर पर एक बोनस शेयर कंपनी की तरफ से दिया जाएगा।  कंपनी के शेयरों में इस साल अबतक 53 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बीते 6 महीने की बात करें तो प्रिसिजन वायर ने 82 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न पोजीशनल निवेशकों को दिया है। 

प्रिसिजन वायर एक्स-बोनस डेट – 22 दिसंबर 2022 

प्रिसिजन वायर रिकॉर्ड डेट – 22 दिसंबर 2022 

इन 10 पेनी स्टॉक्स ने इस साल दिया 2000% का रिटर्न, निवेशक गदगद

2- जिम लैबोरेट्ररीज एक्स-बोनस डेट (Zim Laboratories Ltd Ex-Bonus Date) 

जिम लैबोरेट्ररीज की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी इस साल अबतक 200 से अधिक रिटर्न अपने पोजीशनल निवेशकों को दे चुकी है। बीते 6 महीने की बात करें तो इस स्टॉक के प्राइस में 81 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है।

जिम लैबोरेट्ररीज एक्स-बोनस डेट – 22 दिसंबर 2022 

जिम लैबोरेट्ररीज रिकॉर्ड डेट – 22 दिसंबर 2022 

3- शीला फोम एक्स बोनस डेट (Sheela Foam Ex-Bonus Date)

रिटर्न के मामले में इस कंपनी ने अबतक निवेशकों को निराश किया है। बीते एक महीने में स्टॉक का प्राइस 3 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया है। वहीं, साल 2022 में अबतक इस कंपनी के शेयर में 19 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन निवेशकों के लिए खुशखबरी यह है कि कंपनी हर एक शेयर पर एक बोनस शेयर बांटने जा रही है। 

शीला फोम एक्स बोनस डेट- 21 दिसंबर 2022 

शीला फोम रिकॉर्ड डेट – 22 दिसंबर 2022



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments