Home Tech & Gadget अगले 5 साल में इंसानियत को खत्म कर देगा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, टॉप CEOs की चेतावनी

अगले 5 साल में इंसानियत को खत्म कर देगा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, टॉप CEOs की चेतावनी

0
अगले 5 साल में इंसानियत को खत्म कर देगा आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, टॉप CEOs की चेतावनी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) के तेजी से बढ़ते इस्तेमाल और प्रभाव को लेकर लगातार चिंता जताई जाती रही है और ढेरों टॉप एग्जक्यूटिव्स इसे इंसानियत के लिए खतरा मान रहे हैं। Yale CEO Summit के दौरान किए गए सर्वे में सामने आया है कि ज्यादातर CEOs का पक्ष AI को लेकर सकारात्मक नहीं है। 42 पर्सेंट CEOs का मानना है कि AI अगले पांच से 10 साल में इंसानियत के लिए खतरा बन सकता है। 

सर्वे में अलग-अलग इंडस्ट्रीज से जुड़े कुल 119 CEOs से आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस और इसके प्रभाव से जुड़े सवाल पूछे गए। इनसे पूछा गया कि AI से जुड़ी संभावनाएं और खतरे क्या हैं। सर्वे से आए परिणाम चौंकाने वाले नहीं हैं क्योंकि पहले भी AI के इस्तेमाल को लेकर कई बड़े नाम चिंता जाहिर करते रहे हैं। AI के चलते लोगों की नौकरियां जा रही हैं और यह ट्रेंड आगे भी देखने को मिलेगा। 

आपसे दिन-रात बातें कर सकती है AI दोस्त Lia,  कॉलिंग और चैटिंग के लिए सेव करें ये नंबर

अगले पांच से 10 साल में खतरा बन सकता है AI

करीब 34 पर्सेंट CEOs ने माना कि AI अगले एक दशक में AI खतरनाक साबित हो सकता है, वहीं 8 पर्सेंट CEOs का मानना है कि ऐसा पांच साल के अंदर ही देखने को मिल सकता है। सर्वे का हिस्सा बनने वाले 58 पर्सेंट CEOs ने कहा है कि वे AI के साथ होने वाले बदलावों को लेकर चिंतित नहीं हैं और उनका मानना है कि AI के खतरनाक होने जैसी स्थिति कभी नहीं देखने को मिलेगी। 

AI के चलते आ सकती है विलुप्त होने की नौबत

नए सर्वे की रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है, जब AI इंडस्ट्री लीडर्स, एकेडमिक्स और पब्लिक फिगर्स लगातार AI के बुरे प्रभावों का जिक्र कर रहे हैं। कइयों का तो यह भी मानना है कि AI के डिवेलपमेंट के साथ ‘विलुप्त होने’ का खतरा भी पैदा हो सकता है। OpenAI CEO सैम आल्टमैन और जेफरी हिंटन जैसे लोगों की ओर से साइन किए गए स्टेटमेंट में साफ कहा गया है कि AI से जुड़े खतरों से खुद को बचाने के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने चाहिए। 

AI बॉयफ्रेंड से हो गया प्यार और शादी भी कर ली, महिला ने कहा- ‘परफेक्ट हसबैंड’

इन इंडस्ट्रीज पर पड़ सकता है सबसे ज्यादा प्रभाव

AI को लेकर बिजनेस लीडर्स की राय बेशक अलग-अलग हो लेकिन AI के चलते कई इंडस्ट्रीज में बदलाव अभी से देखने को मिल रहे हैं। AI से जुड़े टूल्स का सबसे ज्यादा असर हेल्थ सेक्टर पर पड़ सकता है और 48 पर्सेंट CEOs का यही मानना है। इसके अलावा 35 पर्सेंट ने माना कि प्रोफेशनल सर्विसेज और IT इंडस्ट्री पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। 11 पर्सेंट CEOs ने कहा कि मीडिया/डिजिटल इंडस्ट्री पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।

[ad_2]

Source link