Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeLife Styleअगस्त के दूसरे हफ्ते में इन 5 राशियों का होगा भाग्योदय, देवघर...

अगस्त के दूसरे हफ्ते में इन 5 राशियों का होगा भाग्योदय, देवघर के ज्योतिषी से जानें साप्ताहिक राशिफल


परमजीत कुमार/देवघर. हिन्दू धर्म में राशिफल का काफी महत्व माना गया है. ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार राशिफल का आंकलन ग्रह और नक्षत्र की चाल पर किया जाता है. इसकी मदद से लोग आने वाली परेशानियों से सचेत हो सकते हैं. आज से अगस्त का दूसरा सप्ताह शुरू हो रहा है. साप्ताहिक राशिफल की बात करें तो कई राशियों के लिए आने वाले दिन बेहद शुभ रहने वाला है. तो कइयों के लिए ग्रह-नक्षत्र के चाल से संभल कर रहना है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि आने वाला सप्ताह कइ मायनों में बेहद खास रहने वाला है. राशि के दृष्टिकोण से मेष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, मीन के लिए आने वाले दिन उत्तम साबित होंगे. जबकि वृषभ, मिथुन, सिंह, तुला, धनु, मकर, कुंभ के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. कई मायनों में इन्हें सावधान भी रहना है.

मेष राशिः इस राशि के जातकों के लिए अगस्त का यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा के साथ होने वाली है. अगर आप व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो धन लाभ का योग बन रहा है. परिवारिक उलझन समाप्त हो सकती है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होने वाला है. अगर आप नौकरी करते हैं तो कार्य क्षेत्र में पदोन्नति की भी संभावना है. वैवाहिक जीवन भी यह सप्ताह सुखमय रहने वाला है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
उपायः प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.

वृषभ राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. धन हानि के साथ ही सप्ताह की शुरुआत होगी. व्यापार में सचेत रहने की जरूरत है. निवेश करने से पहले अच्छे से सोच समझ लें. भावनाओं में बहकर जल्दबाजी कोई भी फैसला ना लें. परिवार में वाद विवाद हो सकता है. सप्ताह के मध्य में आप कहीं लंबी यात्रा पर निकल सकते हैं. यह यात्रा काफी तनाव पूर्ण होने वाला है. प्रतियोगिता तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को मनचाहा सफलता पाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. इस सप्ताह वृषभ राशि के जातक किसी को उधार ना दें. पैसा डूब सकता है.
उपायः विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

मिथुन राशिः इस राशि के जातकों के लिए अगस्त का दूसरा सप्ताह नकारात्मक ऊर्जा के साथ प्रारंभ होने वाला है. कार्य को पूरा करने के लिए उसमें समय देना पड़ सकता है. कार्य के चलते मन परेशान रहने वाला है. अचानक धन हानि का योग बन रहा है. जो भी फैसला लें वह आत्मविश्वास के साथ लें नहीं तो हानि हो सकती है. माता की सेहत खराब रहने वाली है. जीवन साथी के साथ वाद-विवाद होने का संभावना है. अपने सेहत का भी ख्याल रखें.
उपायः प्रतिदिन भगवान गणेश की पूजा कर दुर्वा चढ़ाएं.

कर्क राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बेहद उत्तम रहने वाला है. सप्ताह भर आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. व्यापार में धन योग बन रहा है. नौकरी पेशा लोगों के लिए पदोन्नति का योग बन रहा है. नौकरी में अच्छे कार्यों के लिए आप को प्रोत्साहन भी मिलने वाला है. इस सप्ताह आप किसी कार्यों को करने में सक्षम रहेंगे. सेहत भी बहुत बेहतर रहने वाला है. आपके इनकम में बढ़ोतरी होगी. छात्रों को पढ़ाई में मन लगने वाला है.
उपायः प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा करें.

सिंह राशिः इस राशि वालों के लिए अगस्त का दूसरा सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. छात्रों के लिए यह सप्ताह बेहतर परिणाम लाने वाला है. अपने कार्यों पर आप पूरा ध्यान रखेंगे जिसके चलते आपको बेहतर नतीजे मिलने वाले हैं. क्षेत्र में आपका मान सम्मान बढ़ेगा. परिवारिक माहौल खुशनुमा रहने वाला है. हालांकि किसी कार्य को लेकर आपको यात्रा करना पड़ सकता है उस यात्रा में धनवा होने की योग बन रहा है. भागदौड़ ज्यादा रहने वाला यह सप्ताह. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. सेहत पर खास ख्याल रखें.
उपायः भगवान शिव की पूजा कर जलाभिषेक करें.

कन्या राशिः इस राशि के जातकों के लिए अगस्त का दूसरा सप्ताह बेहद उत्तम रहने वाला है.सप्ताह भर आप ऊर्जावान रहेंगे धन लाभ का योग बन रहा है. काम के सिलसिले में सोच विचार कर फैसला आपके काम आएंगे जिससे अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.यात्रा की योजना बनाएंगे. परिवारिक माहौल भी अच्छा रहने वाला है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होने वाला है. वैवाहिक जीवन भी सुख में रहने वाला है नए वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं.
उपायः हनुमान चालीसा का पाठ करे.

तुला राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. अपने गुस्से पर काबू रखें.किसी पर भी अंधविश्वास ना करें सहकर्मी आपके साथ धोखा भी कर सकता है. बेवजह किसी वाद विवाद में बिल्कुल ना पड़े. इस सप्ताह आप व्यापार में पैसा बिल्कुल भी निवेश ना करें पैसा फंस सकता है. समय आपके लिए अनुकूल नहीं है. सेहत में भी गिरावट आएगी शरीर से कमजोर रहेंगे. हालांकि घर में मान सम्मान बढ़ेगा. अपने जीवन साथी के साथ लंबी या छोटी यात्रा पर आप निकल सकते हैं. प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह तुला राशि वालों के लिए बेहद अनुकूल रहने वाला है.
उपायः हनुमान जी की पूजा करें.

वृश्चिक राशिः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है. मेहनत के अनुसार फल मिलने वाला है. व्यापार में भी ना धन का लाभ होगा ना ही हानि. सप्ताह का उत्तरार्ध में थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. नौकरी पेशा लोगों के लिए आय के स्रोत बढ़ेगी. छात्रों को पढ़ाई में मन लगेगा थोड़ा मेहनत करने से प्रतियोगिता परीक्षार्थी को सफलता मिल सकती है. प्रेम संबंध सामान्य रहने वाला है. वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी.
उपायः मंगल मंत्र का जाप करें.

धनु राशिः इस राशि वालों के लिए अगस्त का दूसरा सप्ताह नकारात्मक ऊर्जा के साथ शुरुआत होगा व्यापार में धन हानि होगी. धनु राशि जातक वाले अगस्त का दूसरा सप्ताह वाहन सतर्क होकर चलाएं चोट चपेट की संभावना बन रही है. किसी मुद्दे को लेकर कोर्ट कचहरी का चक्कर काटना पड़ सकता है. आपका शत्रु आपको परेशान कर सकता है . नौकरीपेशा लोगों को मिला हुआ टारगेट पूरा नहीं होने से मन परेशान रहने वाला है. आत्मविश्वास में कमी आएगी.सेहत भी खराब हो सकती है.
उपायः हनुमाना जी की अराधना करे और हनुमान चालीसा का पाठ करें.

मकर राशिः इस राशि वालों के लिए अगस्त दूसरा सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. करियर कारोबार में बाधा पहुंचने वाली है. सत्ता के शुरुआत में ही सेहत खराब रहने वाला है शरीर कमजोर रहेगा मानसिक तनाव से गुजरने वाले हैं.छात्रों को पढ़ाई में मन नहीं लगने वाला है. परिवार के किसी सदस्य किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है जिसके चलते मन परेशान रहेगा. व्यापार में कोई भी निर्णय लेने से पहले सावधानीबरतें. आपसी रिश्ते में गलतफहमियां बढ़ सकती है.व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के पूर्वार्ध में बाजार में आई मंदी के कारण अपेक्षा से कम लाभ की प्राप्ति होगी.
उपायः विष्णु भगवान की पूजा कर माथे पर तिलक लगाएं.

कुंभ राशिः इस राशि वालों के लिए अगस्त का दूसरा सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. कुंभ राशि के जातक सप्ताह की शुरुआत में भाई बहनों की किसी समस्या को लेकर परेशान हो सकते हैं नौकरी पेशा लोगों को ऑफिस में बॉस के साथ अनबन हो सकती है. अपने गुस्से पर काबू रखें. मानसिक तनाव से गुजर सकते हैं. सप्ताह के बीच में आप यात्रा पर निकल सकते हैं. वैवाहिक जीवन में भी खटपट होने की संभावना है.
उपायः प्रत्येक दिन आप लिंगा अष्टक का पाठ करें.

मीन राशिः इस राशि वालों के लिए अगस्त का दूसरा सप्ताह बेहद उत्तम रहने वाला है सकारात्मक ऊर्जा के साथ सप्ताह की शुरुआत होने वाली है. व्यापार में वृद्धि होगी जो भी निवेश करेंगे उस से धन लाभ होने की योग बन रहा है. नौकरी पेशा लोगों के लिए पदोन्नति का योग है. आमदनी अच्छी होने से बचत भी ज्यादा होगा . मित्रो के साथ यात्रा पर निकलने का प्लान बन सकता है. वह यात्रा आपको बेहद सुकून देने वाला रहेगा. जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता ही मिलेगी.सप्ताह के अंतिम दिनों में परिवार के सदस्यों के साथ आराम भरे पल बिताएंगे. वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है.
उपाय:प्रतिदिन सुबह उठकर स्नान कर सूर्य भगवान की पूजा करें.

Tags: Horoscope, Local18, Zodiac Signs



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments