Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetअगस्त महीने में सस्ते मिलेंगे OnePlus स्मार्टफोन, इन मॉडल्स के लिए आए...

अगस्त महीने में सस्ते मिलेंगे OnePlus स्मार्टफोन, इन मॉडल्स के लिए आए खास ऑफर्स


ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय टेक ब्रैंड OnePlus की ओर से नॉर्ड लाइनअप में ढेरों स्मार्टफोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ ऑफर किए जाते हैं। पिछले महीने कंपनी ने एक इवेंट में OnePlus Nord 3 5G और OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन्स पेश किए थे और अब इन डिवाइसेज को डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। अगस्त महीने में इन डिवाइसेज और चुनिंदा ऑडियो वियरेबल्स पर खास डिस्काउंट देने की घोषणा कंपनी की ओर से की गई है। यानी ग्राहक OnePlus Buds 2R भी सस्ते में खरीद पाएंगे। 

OnePlus Nord 3 5G पर डिस्काउंट

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन और डेबिट कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में OnePlus Nord 3 5G पर 1000 रुपये का इस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसी तरह OneCard Credit Card से भुगतान और EMI लेनदेन पर भी यह फोन 1000 रुपये सस्ता मिलेगा। ये ऑफर्स कंपनी वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहे हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ फोन को नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। इन ऑफर्स का फायदा अगस्त में मिलेगा।

OnePlus 12 में मिलेगी 24GB तक रैम और 100W चार्जिंग, होगा इस प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला फोन

वहीं, 1 सितंबर के बाद से OneCard से भुगतान की स्थिति में 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। फोन की कीमत 8GB+128GB बेस वेरियंट के लिए 33,999 रुपये रखी गई है। वहीं इसका दूसरा 16GB+256GB स्टोरेज वेरियंट 37,999 रुपये कीमत पर उतारा गया है। Nord 3 5G में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है और इसमें MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ मिलता है। इस फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

OnePlus Nord CE 3 5G पर डिस्काउंट

जो ग्राहक 30 हजार रुपये से कम कीमत में नया वनप्लस फोन खरीदना चाहते हैं, उन्हें Axis Bank और Citi बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स से EMI लेनदेन की स्थिति में 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। यह ऑफर 1 सितंबर से लागू होगा और चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ फोन को नो-क़स्ट EMI पर खरीदने का विकल्प भी ग्राहकों को दिया जाएगा। इस फोन की कीमत 8GB+128GB बेस वेरियंट के लिए 26,999 रुपये रखी गई है और दूसरा 12GB+128GB वेरियंट 28,999 रुपये में उतारा गया है। 

OnePlus यूजर्स के लिए अच्छी खबर, इन स्मार्टफोन्स को मिलने लगा Android 14 अपडेट

स्मार्टफोन में Snapdragon 782G प्रोसेसर दिया गया है और इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। दावा है कि केवल 15 मिनट चार्ज करने भर से इस फोन में दिनभर का म्यूजिक प्लेबैक मिल जाता है। OnePlus Nord CE 3 5G के रियर पैनल पर दमदार 50MP Sony IMX890 सेंसर वाला कैमरा सेटअप मिलता है। यह फोन प्रीमियम डिजाइन और क्लीन सॉफ्टवेयर अनुभव के साथ आता है। आखिर में Nord Buds 2R पर भी चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान पर 200 रुपये की छूट मिल रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments