परमजीत कुमार, देवघर. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अगस्त आठवां महीना है. अगस्त के महीने में सावन और भादो का महीना होता है. ज्योतिषी के अनुसार कन्या राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला साबित होने वाला है. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषी नंद किशोर मुदगल ने बताया कि यदि आप किसी नए कार्य की शुरुआत करना चाह रहे हैं तो सोच समझ कर करें. किसी भी चीज में जल्दबाजी बिल्कुल ना करें. वहीं नौकरी पेशा लोगों के लिए अतिरिक्त कार्य का बोझ आ सकता है. जिससे आप काफी तनाव महसूस करने वाले हैं.
हालांकि महीने के तीसरे सप्ताह से दबाव कम होंगे. कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी ज्यादा सक्रिय रहने वाले हैं. जिससे आपको परेशानी हो सकती है. नौकरी पेशा जातक के लिए ट्रांसफर का योग बन रहा है.
कन्या राशि के जातक इस माह के दूसरे सप्ताह कहीं लंबी यात्रा तय करनी पड़ सकती है. इसमें काफी परेशानी भी होगी. वहीं परिवार के किसी सदस्य को लेकर आप चिंता महसूस करेंगे. कारोबार के दृष्टिकोण से यह महीना आपके लिए चुनौती भरा रह सकता है. अपने बिजनेस पार्टनर पर आंख मूंद कर भरोसा बिल्कुल भी ना करें. इससे आपके व्यापार में काफी हानि हो सकती है.
किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आपको समय, ऊर्जा और धन की आवश्यकता पड़ सकती है. अपने बिजनेस की कमियों और गलतियों को जितना जल्दी ढूंढ कर खत्म करेंगे. उतना अच्छा रिजल्ट मिलेगा.
सेहत के दृष्टिकोण से देखा जाए तो कन्या राशि के जातक के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला रहने वाला है. आंखों की बीमारी से परेशान रह सकती है. आंखों में जलन देने वाला है. इसके साथ ही मोटापे से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. अपने डेली वर्काउट की वजह से आप हेल्दी रहेंगे और दूसरे आपसे इन्स्पायर हो सकेंगे. फ्रैंड्स एंड फैमिली के साथ अपने शहर से बाहर जाने का कोई प्लान बना सकेंगे. जो आपके सेहत के लिए भी शुभ रहने वाला है.
इन उपाय से होंगे लाभ
अगर आप रोजाना दुर्गा चालीसा का पाठ करते हैं और माता दुर्गा की पूजा करते हैं तो काफी लाभ होगा. इसके साथ ही कन्या राशि के जातकों को माता दुर्गा के बीज मंत्रों का जाप करना पड़ेगा. इससे राशि पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव समाप्त हो जाएगा.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 12:47 IST